Roorkee News Today: कहते हैं एक बार जो इस दुनिया से चला गया वो लौट कर कभी वापस नहीं आता है । लेकिन उत्तराखंड के हरिद्वार म ऐसी एक घटना सामने आयी है की लोगों को अपनी आँखों पर यकीन नहीं हो रहा है । मामला उत्तराखंड के रूड़की का जहां पर एक महिला के मरने के बाद दोबारा जीवित होने की खबर आयी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घर के सभी लोग अंतिम संस्कार की तैयारियों को करने में लगे हुए थे , उसी समय मृत्युशय्या पर लेती हुई ज्ञान देवी अचानक जीवित हो गयी . वहां मौजूद लोगों को अपनी आँखों पर विश्वास नहीं हुआ . और अब उनके पूरी तरह से स्वस्थ होने की खबर हैं। ।
डॉक्टर्स ने घोषित किया था मृत
मामला हरिद्वार जिले के रूड़की क्षेत्र के नारसन कस्बे का है जहाँपर एक हैरतअंगेज घटना घटने की सूचना मिली है . यहाँ रहने वाली ज्ञान देवी बीते कई दिनों से बीमार चल रही थी . फिर पिछले दिन ज्ञान देवी अचानक से बेहोश हो गयी . जिसके बात परिजन विलाप लड़ने लगे . और उनको मृत मान लिया । जिसके बाद उन्हें डॉक्टर्स के यहाँ ले जाया गया । (Roorkee News Today)
जहाँ पर डॉक्टर्स ने भी मृत घोषित कर दिया था । डॉक्टर के कहने के बाद परिजन ज्ञान देवी के अंतिम सस्कार की तैयारी करने लगे । जिसके बाद अर्थी पर ले जाते समय ज्ञान देवी अचानक जिन्दा हो गयी और अब पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं । इस घटना को लोग भगवान् के चमत्कार मान रहे हैं । और उन्हें अपनी आँखों पर यकीन नहीं आ रहा है . (Roorkee News Today)
7 घंटे तक नहीं चली साँसे
आपको बता दें ज्ञान देवी लगभग 7 घंटे तक मृत अवस्था में रही . स्थानीय निवासियों के अनुसार क्षेत्र में रहने वाली 102 साल की ज्ञान देवी का निधन हुआ । उनके मौत की खबर से परिजन शोक मे डूब गए
मौत की खबर के बाद सभी अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए। सभी रिश्तेदारों को भी इसकी सूचना दी गयी । जिससे कुछ रिश्तेदार घर पर भी मृतका के अंतिम दर्शन को पहुंच गए ।
अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जाने के लिए जैसे ही मृतका को अर्थी पर लिटाया गया उसी समय ज्ञान देवी के शरीर में हल चल हुई जिससे सभी स्तब्ध रह गए . वहां पर मौजूद परिजनों ने ज्ञान देवी को हिलाया तो उन्होंने आखें खोल दी और उठ बैठी । (Roorkee News Today)
यह देख वहां पर आये लोगों को सहसा अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ और परिजनों का शोक भी ख़ुशी में बदल गया। जानकारी के अनुसार अब ज्ञान देवी बिलकुल ठीक हैं और पहले की तरह ही ठीक से खाना पीना खा रही है। Roorkee News Today
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए | |
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए | ![]() |