|

रुद्रप्रयाग के प्रियांशु की धाकड़ बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग, अंडर-19 टीम में हुआ सलेक्शन

उत्तराखंड के युवा अपनी प्रतिभा  के दम पर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। इसी क्रम में  प्रियांशु का उत्तराखण्ड क्रिकेट अंडर 19 की टीम में सिलेक्शन हो गया है। अपनी मेहनत और काबिलियत के बलबूते पर प्रियांशु ने अंडर19 टीम में अपनी जगह बनाई है।

उसका सिलेक्शन होने पर उसके परिजनों व उसके प्रशिक्षकों ने उसको शुभकामनाएं दी हैं। सीएयू ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर अंडर 19 के खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है। प्रियांशु ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच प्रशांत बिष्ट और अपने माता-पिता को दिया है।

मुख्य टीम के लिए हुआ चयन

बता दें कि पूर्व में प्रदेश स्तर पर सभी जिलों से करीब तीस खिलाड़ी अंडर 19 के कैंप के लिए चयनित हुए थे। जिसके बाद उनमें से 16 खिलाड़ियों का चयन मुख्य टीम के लिए हो गया।

ब्रेकिंग न्यूज रूद्रप्रयाग - प्रधानमंत्री नरेन्द मेादी 21 अक्टूबर को केदारनाथ आयेगेें। - GAONTAK LIVE

प्रियांशु ने मुख्य निर्णायक मैच में 74 रन बनाए। जिसके चलते प्रियांशु अब होने वाले मैच में बतौर बैट्समेन और विकेटकीपर प्रतिभाग करेंगे। इस के साथ भी प्रियांशु को मैच फीस भी मिलेगी।

क्रिकेट को लेकर काफी पैशनेट

प्रियांशु कठैत मूल रूप से रुद्रप्रयाग के निवासी हैं और बीते कई वर्षों से क्रिकेट एशोसिएशन के कोच प्रशांत बिष्ट से क्रिकेट की बारीकियों को सीख रहे हैं। अपनी प्रतिभा के दम पर रुद्रप्रयाग जिले के प्रियांशु कठैत ने रुद्रप्रयाग जिले का नाम रौशन कर दिया है।

Haryana lads rewrite history, bag U-19 cricket title after 19 years - Hindustan Times

 

उनके कोच ने प्रियांशु का सिलेक्शन होने पर खुशी प्रकट करते हुए कहा कि प्रियांशु बेहद मेहनती बच्चा है और क्रिकेट को लेकर काफी पैशनेट भी हैं। बिष्ट ने बताया कि प्रियांशु में क्रिकेट खेल को लेकर काफी क्रेज है और वह प्रत्येक दिन मुख्यालय स्थित गुलाबराय मैदान में प्रैक्टिस करते हैं।

 

उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए Whatsapp, logo Icon in Social Media
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए Telegram icon - Free download on Iconfinder

Similar Posts