Saand ki Sawari Rishikesh
|

Saand ki Sawari Rishikesh: ऋषिकेश में भारी पड़ी सांड की सवारी और कैलाशपति नाथ की जय का उद्घोष , वायरल हुआ वीडियो, नौकरी से धोना पड़ा हाथ ,

Saand ki Sawari Rishikesh: ऋषिकेश को  यूँ तो योग नगरी कही जाती है . लेकिन बीते रोज यहाँ पर कुछ अगल ही नज़ारा दिखाई दिया . ऋषिकेश की सड़कों पर एक युवक का बैल पर सवार करते हुए देहा गया . और यह वीडियो  सोशल मिडिया पर काफी वायरल हो रहा है शायद आपने भी इसे देखा हो ।

इस  वीडियो में एक व्यक्ति  काफी तेज़ रफ़्तार में सांड की सवारी कर रहा है जिससे सड़क पर चलने वाले लोग घबरा  कर एक किनारे होते दिख रहे हैं . इस विडो के बारे हाल ही में हुई जांच में कुछ नई जानकारी सामने आई है। इस जानकारी के अनुसार इस सांड की सवारी करने वाले व्यक्ति की नागेश के रूप में हुई . Saand ki Sawari Rishikesh

लगाए जय कैलाशपति नाथ के   नारे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो की लोकेशन उत्तराखंड के ऋषिकेश की है. यह वीडियो  यह तपोवन आनंद धाम आश्रम रोड पर रिकॉर्ड किया गया था, जहां युवक बैल के ऊपर चढ़ गया और उसे सड़क से नीचे उतार दिया। Saand ki Sawari Rishikesh

Viral video: सांड की सवारी पड़ गई भारी, अब नौकरी से निकाल दिया गया | Viral video: Bull riding became heavy, now fired from job midnight tapovan Laxmanjhula ​​Rishikesh - Hindi Oneindia

रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वायरल वीडियो में बैल की सवारी करता दिख रहा युवक उस वक्त कथित तौर पर नशे में था। आपको बता दें यह व्यक्ति  शिवाजी नगर निवासी का रहने वाला है जिसका नाम नागेश बताया गया है .  नागीश जो लंबे समय से तपोवन में राफ्टिंग व्यवसाय के लिए ड्राइवर के रूप में कार्य कर रहा था । बताया गया है कि इस घटना के बाद से नागेश को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। Saand ki Sawari Rishikesh

देखे वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक के साहसिक कारनामे को देखने के बाद दर्शक “कैलाशपति नाथ की जय” के नारे लगा रहा  हैं। हालांकि, वीडियो के वायरल होने पुलिस ने भी मामले का सज्ञान लिया है ।  इस वीडियो के वायरल होने के बाद   कई लोगों ने हास्यादपक  प्रतिक्रियाएं दी हैं . सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों ने कहा की “ये  हैं असली  बाहुबली” तो कुछ लोगों ने “शराब का  प्रभाव” के कह कर इस  का मजाक उड़ाया है। Saand ki Sawari Rishikesh

Similar Posts