Sahastra Tal Trek: उत्तराखंड अपनी सुंदरता के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है . लेकिन यहाँ पर कुछ ऐसी जगह भी हैं जिन्हे बहुत कम लोग जानते हैं, ये वो जगहें हैं जहाँ पर प्रकृति की नेमत और पहाड़ों का ऐसा खूबसूरत और शानदार खजाना है जो पूरे दुनिया में कही नहीं मिलता . हम बात कर रहे हैं उत्तरकाशी जिले में स्थित सहस्त्र ताल ट्रैक (Sahastra Tal Trek).
यहां की सुंदरता में चार चाँद लगाती है यहाँ स्थित फूलों की घाटी . यहाँ पर ऊंचाई वाले क्षेत्रों पर मखमली घास के मैदान (बुग्याल) और चारों तरफ खूबसूरती के साथ आध्यात्म की शांति प्रकृति की अद्भुत छटा मिलती है . इस खूबसूरत जगह के आगे स्विट्ज़रलैंड की सुंदरता भी आपको कम लगेगी ।
अगर पौराणिक मान्यताओं की माने तो सहस्त्र ताल में महाभारत काल में अज्ञात वास के दौरान पांडव द्रौपदी के साथ निवास किया था । जिसकी कई प्राचीन निशानियां यहाँ आज भी मौजूद हैं । लोगों का मानना है की यहाँ पर आकर एक अद्भुत शांति की प्राप्ति होती है । जो यहाँ के आध्यत्मिक वातावरण के कारन है ।
अज्ञात वास में था पांडव का निवास स्थान
पांडव सहस्त्र ताल में द्रौपदी के साथ कुश कल्याण होते हुए अपने अज्ञातवास के दौरान पहुंचे थे . उन्होंने यहाँ रहा कर खेती की और इस समयकाल समय काल में इस जगह को सजाया संवारा था .
जिसकी वजह से इसकी खूबसूरती के कही से किसी भी प्रकार तुलना नहीं की जा सकती है। यहां पांडवों के समय के सामान जैसे भीम का डाबर, द्रौपदी की कांठी, घोड़े और धनुष के आदि निशान मौजूद हैं. जिसकी वजह से इसे स्वर्ग कहा गया है । (Sahastra Tal Trek)
Sahastra Tal Trek
उत्तराखंड में कई प्राकृतिक ताल ऐसेभी हैं जो आज भी एक एक रहस्य बने हुए है. इन्ही रहस्यों को ढूढ़ने हर वर्ष लाखों की संख्या देशी विदेशी सैलानी यहाँ आते है । और की अलौकिक सुंदरता के खजाने को देखते हैं ।
यहाँ स्थित परी ताल में आती हैं परियां
अगर मान्यताओं की माने तो आज भी सहस्त्रताल से कुछ दूरी पर यहाँ स्थित परी ताल में स्वर्ग की परियां स्नान करने आती हैं . इन्हे यहाँ की स्थानीय भाषा में आछरियां भी कहा जाता है. जिसकी वजह से इस खूबसूरत जगह को पर्यटन की दृस्टि से और अधिक विकसित करने की मांग की जा रही है .
सहस्त्र ताल ट्रैक समुद्र तल से करीब 15000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है . यहाँ पहुंचने के लिए आपको 45 किमी की लम्बे खूबसूरत ट्रैक पर सफर करने होगा जो आपकी यात्रा को और भी यादगार बन देता है । इस अद्भुत ट्रैक को प्रकृति ने अपने हाथों से सजाया संवारा और रंग भरे हैं। (Sahastra Tal Trek)
सहस्त्र ताल तक आने के आपको कुश कल्याण और बावनी सहित क्यार की बुग्याल के स्वप्न लोक से होकर जाना होगा । इसके अलावा द्रौपदी की धारा, परी ताल और भीमताल जैसे प्राकृतिक सुंदरता की गोद से होकर गुज़रना होगा । (Sahastra Tal Trek)
सहस्त्र ताल के आस पास अन्य और भी सुन्दर झीलें स्थित हैं जैसे दूधी ताल , लूम्बताल , दर्शन ताल , लिंग ताल , नरसिंघ ताल और कोकलिताल . प्राकृतिक सुंदरता को देखने के लिए आप इन तालों का भी भृमण अपनी यात्रा की लिस्ट में शामिल कर सकते हैं । (Sahastra Tal Trek)
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए | |
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए | ![]() |