उत्तराखंड में स्कूल के बच्चों के लिए बड़ी खबर , अगले साल मिलेंगी इतनी छुट्टियां
| | |

उत्तराखंड में स्कूल के बच्चों के लिए बड़ी खबर , अगले साल मिलेंगी इतनी छुट्टियां

छुट्टी की खबर सुनते ही बच्चों के चेहरे खिल उठते हैं . मन में खेल कूद और मौज मस्ती के हिलोरे उठने लगता हैं . हमारी ये खबर बच्चों के बड़े काम की है । जिसमे  आने वाले साल में मिलने वाली छुटियों के बारे में जान कारी दी रही है । उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी की गयी अवकास लिस्ट में रविवार को पड़ने वाली छुट्टिओं  की जानकारी भी दी गयी है । 

उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा द्वारा जारी की गयी इस सूची के अनुसार वर्ष 2023 में रविवार सहित लगभग 75 सार्वजनिक अवकाश बताये गए हैं। इन अवकासों में 10 छुट्टियां केवल  अप्रैल माह में और 10 छुट्टीयां नवंबर 2023 के दौरान होने  की घोषणा की गई है

देखिये छुट्टियों लिस्ट 

आइये अब नए साल 2023 में उत्तराखंड के स्कूलों में कितने दिन अवकाश रहेगा इसकी जानकारी आपको देते हैं । उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा  ने 2023 वर्ष के लिए स्कूलों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है।

उत्तराखंड में स्कूल के बच्चों के लिए बड़ी खबर , अगले साल मिलेंगी इतनी छुट्टियां

प्रदेश सरकार द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार  वर्ष 2023 में लगभग 120 दिन स्कूल बंद रहेंगे। इन अवकाशों में 120 दिनों में रविवार भी शामिल हैं। इन अवकाशों में स्कूलों में सत्र की समाप्ति के बाद होने वाली गर्मी की छुट्टियों और विंटर वेकेशन को भी शामिल किया गया है।

उत्तराखंड में स्कूल के बच्चों के लिए बड़ी खबर , अगले साल मिलेंगी इतनी छुट्टियां

उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा द्वारा जारी सूची के अनुसार वर्ष 2023 में रविवार सहित लगभग कुल  75 सार्वजनिक अवकाश रहेंगे । इनमे से 48 दिन की ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन छुट्टियां है। 10 छुट्टियां अप्रैल और 10 नवंबर 2023 के दौरान रहने की घोषणा भी  की गई है।

उत्तराखंड में स्कूल के बच्चों के लिए बड़ी खबर , अगले साल मिलेंगी इतनी छुट्टियां

 

उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए Whatsapp, logo Icon in Social Media
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए Telegram icon - Free download on Iconfinder

Similar Posts