छुट्टी की खबर सुनते ही बच्चों के चेहरे खिल उठते हैं . मन में खेल कूद और मौज मस्ती के हिलोरे उठने लगता हैं . हमारी ये खबर बच्चों के बड़े काम की है । जिसमे आने वाले साल में मिलने वाली छुटियों के बारे में जान कारी दी रही है । उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी की गयी अवकास लिस्ट में रविवार को पड़ने वाली छुट्टिओं की जानकारी भी दी गयी है ।
उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा द्वारा जारी की गयी इस सूची के अनुसार वर्ष 2023 में रविवार सहित लगभग 75 सार्वजनिक अवकाश बताये गए हैं। इन अवकासों में 10 छुट्टियां केवल अप्रैल माह में और 10 छुट्टीयां नवंबर 2023 के दौरान होने की घोषणा की गई है
देखिये छुट्टियों लिस्ट
आइये अब नए साल 2023 में उत्तराखंड के स्कूलों में कितने दिन अवकाश रहेगा इसकी जानकारी आपको देते हैं । उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा ने 2023 वर्ष के लिए स्कूलों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है।
प्रदेश सरकार द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार वर्ष 2023 में लगभग 120 दिन स्कूल बंद रहेंगे। इन अवकाशों में 120 दिनों में रविवार भी शामिल हैं। इन अवकाशों में स्कूलों में सत्र की समाप्ति के बाद होने वाली गर्मी की छुट्टियों और विंटर वेकेशन को भी शामिल किया गया है।
उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा द्वारा जारी सूची के अनुसार वर्ष 2023 में रविवार सहित लगभग कुल 75 सार्वजनिक अवकाश रहेंगे । इनमे से 48 दिन की ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन छुट्टियां है। 10 छुट्टियां अप्रैल और 10 नवंबर 2023 के दौरान रहने की घोषणा भी की गई है।
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए | |
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए | ![]() |