Inspirational Story: देहरादून की ये युवा समाज सेवा के लिए बनी पीसीएस अधिकारी, इनके ऑफिस की है अजब ऑफिस कार्यशैली
|

Inspirational Story: देहरादून की ये युवा समाज सेवा के लिए बनी पीसीएस अधिकारी, इनके ऑफिस की है अजब ऑफिस कार्यशैली

देवभूमि में आज समय में प्रतिभाओं की भरमार है । यहाँ के युवा हर क्षेत्र में बड़- चढ़ अपने काबिलियत का लोहा मनवा रहे हैं ऐसा ही एक क्षेत्र है सिविल  सर्विस , जहाँ पर पहुंचने के उच्च दर्जे का श्रम और मेहनत करनी पड़ती है । लेकिन देवभूमि में ऐसी अनेकों युवा हैं जो हर साल इस कठिन परीक्षा को पास करते है । और पूरे देश अपने सेवा कार्यों से देवभूमि का नाम रोशन करते हैं ।

ऐसे ही एक होनहार युवा है देहरादून की नीलू बर्मा  होती है  जो फिलहाल में लैंसडौन कोषागार के पद पर  नियुक्त हैं . और अपनी उम्दा कार्य प्रणाली से देश व समाज सेवा कर रही हैं . उन्होंने पीसीएस अधिकारी नीलू वर्मा ने 2018 में भरसार विश्विद्यालय में बतौर वित्त अधिकारी निुयक्ति ग्रहण की।

Success Story: देहरादून की नीलू वर्मा ...

कोषाधिकारी के पद पर हैं नियुक्ति

वर्ष 2018 में नीलू वर्मा को भरसार विश्वविद्यालय में वित्त अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया था। वर्तमान परिपेक्ष्य में लैंसडाउन कोषागार में कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्त नीलू वर्मा पेंशनरों की समस्याओं के निराकरण सहित वित्त संबंधी कार्यों को समय पर पूरा कर अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन कर रही हैं.

Success Story: देहरादून की नीलू वर्मा ने कड़ी मेहनत से पाया मुकाम, कहा- सतत  प्रयास सफलता का मूलमंत्र - Success Story Of PCS Neelu Verma She Worked Hard  To Become PCS Officer

हर दिन अलग होता है, और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ चुनौतियों का सामना करना ही जीवन का असली नाम है। ऐसा 2012 बैच की पीसीएस अधिकारी नीलू वर्मा का मानना ​​है। इतना ही नहीं कोषाध्यक्ष नीलू वर्मा ने स्टाफ की कमी को अपना काम ठीक से करने से नहीं रोका।

Success Story: देहरादून की नीलू वर्मा ने कड़ी मेहनत से पाया मुकाम, कहा- सतत  प्रयास सफलता का मूलमंत्र - Success Story Of PCS Neelu Verma She Worked Hard  To Become PCS Officer

प्रशासनिक सेवा में पायी सफलता

हाल ही में वरिष्ठ वित्त अधिकारी के पद पर पदोन्नत नीलू वर्मा हर पेंशनभोगी की समस्याओं का प्राथमिकता से ध्यान रखती हैं। नीलू वर्मा का मानना ​​है कि प्रशासनिक अधिकारी बनना उतना ही अच्छा करियर विकल्प है, जितना कि आप समाज सेवा क्षेत्र से जुड़कर कर सकते हैं।

समाज सेवा का अनूठा जज़्बा : फारेस्ट गार्ड गयी थी घायल पक्षी रेस्क्यू करने,  जरूरतमंद बच्चों को देखा और बांट आयी शिक्षण सामग्री - First Bharat

इसलिए वह समय सीमा से पहले होने वाली वित्तीय समस्याओं का ध्यान रखती हैं, और वह उन युवाओं की मदद भी कर रही हैं जो अपने पीसीएस की तैयारी कर रहे हैं।

समाज सेवा है मुख्य उदेश्श्य

देहरादून के एसजीआरआर स्कूल से इंटरमीडिएट पूरा करने के बाद नीलू वर्मा ने उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय से बीएड और एमएड की परीक्षा सफलतापूर्वक पूरी की। जब से उसने अपनी शिक्षा पूरी की है, स्कूल में  वह अपने दोस्तों के साथ कैरियर निर्माण के बारे में चर्चा करती रहती  थी ।

India's education system, arrested by inequality and loopholes in policy,  sets poor children up for failure-Learning News , Firstpost

उन्होंने महसूस किया कि करियर के लिहाज से प्रशासनिक सेवा एक बेहतर विकल्प होने के अलावा समाज सेवा भी लक्ष्य प्राप्ति का एक जरिया हो सकता है।

Why Do 20 Crore Indians Sleep Hungry Every Night When 40% Food Is Going To  Waste?

इसी मंशा से उन्होंने प्रशासनिक सेवा में शामिल होने का लक्ष्य निर्धारित कर तैयारी शुरू कर दी। नीलू की मेहनत रंग लाई जब उन्होंने राज्य लोक सेवा आयोग से 2012 बैच की परीक्षा पास की।

संगीत और ट्रैकिंग का है शौक

ट्रेकिंग पोल के साथ पहाड़ पर चढ़ती हुई महिला आकृति चित्र  डाउनलोड_तस्वीरPRFचित्र आईडी501432755_JPGचित्र प्रारूप_in.lovepik.comमुफ्त  की तस्वीर

पीसीएस अधिकारी नीलू वर्मा को संगीत का शौक है। वह हर तरह के गाने सुनना पसंद करती है। जबकि अपने ट्रैकिंग के शौक को जारी रखते हुए वह लैंसडौन तहसील के भैरवगढ़ी मंदिर समेत देहादून सहस्रधारा के भी कई ट्रैक कर चुकी है। जबकि नियमित रूप से कुकिंग करने के साथ उन्हें साउथ इंडियन खाना पसंद है। वह नियमित रूप से अपने पढ़ने के शौक को भी जारी रखे हुए है।

Similar Posts