चीन कर रहा है सुपरबांध बनाने की तैयारी , जिससे खतरे में पड़ सकता सकता उत्तराखंड का अस्तित्व

चीन कर रहा है सुपरबांध बनाने की तैयारी , जिससे खतरे में पड़ सकता सकता उत्तराखंड का अस्तित्व

पडोसी देश चीन की फिर से भारत को नुकसान पहुचाने की कोशिश कर रहा है । और इस बार उसकी बड़ी नज़र उत्तराखंड पर पड़ी है ।  हाल ही में सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि चीन ने LAC के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों के गांवों में तेजी से सैन्य ढांचा मजबूत कर रहा है। और वहां सुपरबांध बनाने की तैयारी में है ।

आपको बता दें छीने द्वारा बनाया जाने वाला ये  ये बांध भारत, नेपाल और चीन के ट्राई जंक्शन बॉर्डर से कुछ ही किलोमीटर दूर उत्तर की तरफ है।

चीन बना रहा है गंगा की सहायक नदी पर सुपरबांध

चीन गंगा की एक सहायक नदी पर नेपाल और भारत की सीमा के नजदीक तिब्बत में एक बांध बना रहा है। सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि इस सुपरबांध का इस्तेमाल नीचे पानी के प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए किया जा सकता है। हाल ही एक बड़े समाचार पत्र में आयी एक खबर  के अनुसार  यह खबर उस वक्त आई है जब चीन तिब्बत के निचले हिस्से में LAC के पास यारलंग जांगबो नदी पर एक ‘सुपर’ बांध बनाने की योजना बना रहा है।

चीन कर रहा है सुपरबांध बनाने की तैयारी , जिससे खतरे में पड़ सकता सकता उत्तराखंड का अस्तित्व

आपको बता दें गंगा की ये सहायक नदी तिब्बत से होते हुए अरुणाचल प्रदेश और फिर असम में प्रवेश करती  है और वहां ब्रह्मपुत्र में मिल जाती है। अरुणाचल प्रदेश में इस नदी का नाम सियांग है जबकि असम में इसे ब्रह्मपुत्र कहा जाता है। इसी नदी पर सुपर बांध बनाने की तैयारी जोरों पर है ।

 

गांवों में सेना को कर रहा डिप्लॉय

प्राप्त जानकारी के अनुसार सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि चीन ने LAC के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों के गांवों में तेजी से सैन्य ढांचा मजबूत कर रहा है। इंटेल लैब में जियोस्पेशियल इंटेलिजेंश रिसर्चर डेमियन साइमन ने इससे जुड़ी एक सैटेलाइट इमेज ट्विटर पर ट्वीट की है।

इस तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि चीन, तिब्बत के बुरांग काउंटी से बहने वाली माब्जा जांगबो नदी पर मई 2021 से एक सुपरबांध  बना रहा है। साइमन के अनुसार ये बांध भारत, नेपाल और चीन के ट्राई जंक्शन बॉर्डर से कुछ ही किलोमीटर दूर उत्तर की तरफ है।

 

उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए Whatsapp, logo Icon in Social Media
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए Telegram icon - Free download on Iconfinder

Similar Posts