हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में मरीज़ों के लिए आयी बढ़ी खुशखबरी, अब ओपीडी के मरीजों मिलेगी मुफ्त दवाइयां
|

हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में मरीज़ों के लिए आयी बढ़ी खुशखबरी, अब ओपीडी के मरीजों मिलेगी मुफ्त दवाइयां

हल्द्वानी व् आस पास के क्षेत्र वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है । सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज के अधीन  से ओपीडी में आने वाले मरीजों को स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों की तरह निःशुल्क दवा उपलब्ध कराने की योजना 15 मार्च से ही शुरू हो गयी है

यह इस क्षेत्र का सबसे बड़ा अस्पताल है, इसलिए मरीज़ों  आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए ये सुविधा  प्रदान की गयी है ।

सुशीला तिवारी अस्पताल में खुला अल्ट्रासाउंड का ताला, सीनियर रेजिडेंट ने किया ज्वाइन - Senior Resident joined the Radiology Department of Sushila Tiwari Hospital ultrasound started

कुमाऊं के सबसे बड़े अस्पताल की ओपीडी में रोजाना करीब 1500 से 1800 मरीज आते हैं। इन मरीजों को अपने डॉक्टरों से सलाह लेकर अपनी दवाएं खुद खरीदनी पड़ती हैं, लेकिन अब अस्पताल उन्हें मुफ्त दवाएं उपलब्ध कराएगा।

Drug officials carry out search at 14 medical stores | Indore News - Times of India

स्वास्थ्य विभाग के बेस अस्पताल व अन्य अस्पतालों में ओपीडी में आने वाले मरीजों के लिए दवाइयां मुफ्त हैं. हालांकि, सुशीला तिवारी अस्पताल में ऐसा नहीं थी ।

सुशीला तिवारी अस्पताल में खुलेगा देश का चौथा जेनेरिक औषधि केंद्र, बीपीपीआई खुद करेगा संचालित - country fourth generic drug center will open in Sushila Tiwari Hospital haldwani

अस्पताल के इमरजेंसी व कुछ विभागों में भर्ती मरीजों को जो मुफ्त दवा दी जाती थी,लेकिन अब ओपीडी में आने वाले मरीजों को भी चिकित्सकों से सलाह के बाद  अस्पताल से ही निःशुल्क दवाइयां प्रदान की  जाएंगी.

हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल से 'हवा खाने के लिए' भाग गए तीन कोरोना पॉज़ीटिव कैदी - 3 covid19 positve prisoners ran away from sushila tiwari hospital haldwani ukrd – News18 ...

सुविधा का लाभ शुरू हुआ 15 मार्च से
सुशीला तिवारी अस्पताल से सीनियर डॉ. जीएस टिटियाल ने बताया कि 15 मार्च से सुशीला तिवारी अस्पताल में ओपीडी में आने वाले मरीजों को नि:शुल्क दवा की सुविधा शुरू कर दी गयी है ।

Medical stores to down shutters on Friday in Gujarat

इस पहल से उन मरीजों को मदद मिलेगी, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं. चिकित्सकों से परामर्श लेने के बाद उन मरीजों को यहीं से दवा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए अलग काउंटर आदि की व्यवस्था की जा रही है.

Similar Posts