उत्तराखंड में कई विश्व प्रशिद्ध कई पर्यटक स्थल हैं । जहाँ दूर दूर से लोग प्रकति की सुंदरता का आनंद लेने पहुंचते हैं । परन्तु आज हम आपको एक ऐसे पर्यटक स्थल के बारे में बता रहे हैं जो बहुत फेमस तो नहीं है पर यहाँ रजनीकांत समेत कई सेलेब्रिटी रहने आ चुके हैं ।
हम बात कर रहे हैं अल्मोड़ा के द्वाराहाट से करीब 25 किमी दूर दूनागिरी से कुछ ही दूरी से घने जंगलों के बीच में से होकर एक ट्रैकिंग स्थल -स्वर्गपुरी पांडवखोली की।
स्वर्गपुरी पाण्डुखोली
असल मे , उत्तखण्ड की इस खूबसूरत जगह स्वर्गपुरी पाण्डुखोली को काफी कम लोग ही जानते हैं एवं बाकी पर्यटन क्षेत्रों से थोड़ा हटकर अलग दूर स्थापित होने के कारण एवं आध्यात्मिक कारणों से इस स्थान पर हर साल देश की कई बड़ी हस्तियां आती हैं
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत के सुपरस्टार रजनीकांत तो यहाँ हर साल आते हैं। सामान्य लोगों की तरह ही ट्रेक करते हैं व् स्वर्गपुरी पाण्डुखोली में ऊपर बने आश्रम में कुछ दिन अवश्य गुजारते हैं।

स्वर्गपुरी पाण्डुखोली में 5 किमी का पैदल ट्रेक केलिए आसान है और कोई ज्यादा जोखिम भरा नहीं हैं। इसीलिए कोई भी इंसान जिसने कभी ट्रैकिंग नै की हो वो इसे आसानी से यहाँ ट्रैक कर लेगा।
स्वर्गपुरी पाण्डुखोली में में जयदा पर्यटक न होने के कारन यह जगह काफी शांत है । और इतने शांत वातावरण और शान्ति की वजह से ही यहाँ कई सेलेब्रिटी आते हैं।
जानकारी के अनुसार यहाँ पौराणिक काल से ही इस पहाड़ी पर खोखली अनदेखी गुफाएं हैं क्योंकि जैसे ही धरती पर पैर मारते हैं तो कोई भी खोखले ड्रम की भांति ध्वनि सुन सकता है।
कैसे पहुंचे स्वर्गपुरी पाण्डुखोली
स्वर्गपुरी पाण्डुखोली पहुंचने के लिए दिल्ली से काठगोदाम आप ट्रैन या सड़क मार्ग से आ सकते हैं। यहाँ से सड़क मार्ग से रानीखेत द्वारा आप पाण्डुखोली पहुंच सकते हैं।
इस ट्रेक को करने के दो रास्ते हैं एक तो दूनागिरी मंदिर के नजदीक से पांडूखोली 5 किलोमीटर की ट्रेकिंग करके पहुंचा जा सकता है। दूसरा ,कुक्कुचीना से भी यह शुरू की जा सकती है, जहां से यह सड़क से 4-5 किलोमीटर की ट्रेकिंग दूरी पर स्थित है ।
कैसे पहुंचे स्वर्गपुरी पाण्डुखोली
स्वर्गपुरी पाण्डुखोली पहुंचने का सबसे नजदीकी लैंडमार्क जो हैं वो हैं दुनागिरी मंदिर यह मंदिर माँ दुर्गा का एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थान हैं। काठगोदाम रेलवे स्टेशन से करीब 120 किमी स्थित यह मंदिर एक पहाड़ी पर बना हैं। इस मंदिर में प्रवेश के लिए 365 पक्की सीढ़ियां बनी हुई हैं