उत्तराखंड के विकास में महिलायें आज हर क्षेत्र में अपना योगदान दे रही हैं। पढाई से लेकर खेल कूद सभी में अपनी प्रतिभा के दम पर अपनी छाप छोड़ रही हैं । आज हम आपको उत्तराखंड के उत्तरकाशी की ऐसी ही महिला से रूबरू करा रहे हैं जिन्होंने कुछ ऐसा कर दिखाया है जिससे केवल उनका ही नहीं बल्कि पूरे गाँव का काया पलट हो गया गया है ।
जी हाँ हम बात कर रहे हैं हम बात कर रहे है तनुजा चौहान की। तनुजा उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के थाती गाँव की ग्राम प्रधान हैं ।
आज के टाइम में जहां एक ओर विकास के नाम पर ग्राम प्रधानों ने अपनी छवि खराब कर ली है वही तनूजा ने गांव की स्थिति को सुधारने का संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को बढ़िया तरीको से लागू कर गाँव की शकल ही बदल दी है।
आपको बता दें देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का ननिहाली थाटी गांव का ही हैं। जनरल रावत और उनकी पत्नी ने सितंबर 2019 में थाटी का दौरा किया था। इससे पहले, जनरल रावत ने 2004 में गांव का दौरा किया था।
स्वच्छ भारत मिशन से थाती गांव ने कायम की मिसाल
आपको बता दें तनूजा की गाँव को बढ़ने की राह आसान नहीं रही , परन्तु कई मुश्किलों के बावजूद भी तनूजा गाँव व् गाँव वालों के विकास लिए काम करती रही । जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी से 30 किमी दूर डुंडा ब्लाक के थाती गांव की अब तस्वीर ही बदल गयी है .
ग्राम प्रधान तनूजा चौहान के कार्यों की वजह से उत्तरकाशी का थाती गांव स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत एक मिसाल ग्राम के रूप में जाना जाता है। तनूजा ने सरकार की ग्रामीण विकास योजनाओं पर विशेष ध्यान देकर गांव की तस्वीर ही बदल दी है । और उनकी इस मिनट का असर गाँव पर साफ़ दिखाई देता है
वर्ष 2019 में बनी ग्राम प्रधान
आपको बताते चलें कि इस थाती गांव में महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है। यहाँ पर कुल 400 परिवार तथा 1200 लोग रहते हैं . थाती गांव में अनुसूचित जाति के लोगों की संख्या काफी अधिक है।
वर्ष 2019 में तनुजा चौहान ने ग्राम प्रधान बनते ही गांव की तस्वीर बदलनी शुरू कर दी। तनूजा ने कोरोना काल में गांव लौटे प्रवासियों को रोजगार देने का काम किया।
उन्होंने स्वच्छता को लेकर गाँव वालों को जागरूक किया और खुद आगे बढ़कर गाँव की में इकठी हो रही गंदगी को साफ़ करने के लिए पहल की । गाँव में पहले हर घर के किचन और बाथरूम का पानी सीधे रास्तों में बहता रहता था, जिससे पूरे गांव में काफी गंदगी फैल जाती थी। जिससे बारिश के टाइम काफी के कीचड़ हो जाती थी।
इस समस्या के के लिए ग्राम प्रधान तनुजा ने ग्रामीणों को अपने घरों में ही सोख्ता पिट बनाने के लिए कहा । जिससे गंदे पानी की निकासी ठीक से हो सके साथ ही पीवीसी पाइप लाइन बिछाकर गांव से दूर सोख्ता गड्ढा बनवाया गया ।
गाँव के रास्तों पर कीचड़ कटतम करने के लिए इंटरलाकिंग टाइल्स की रोड बनबाई गयी । साथ रास्तों के किनारे पानी निकासी के लिए नाली का निर्माण भी कराया गया। प्रदेश की ऐसी कर्मठ महिलाओ हम सलाम करते हैं।