आजकल देश में भ्रष्टाचार कुछ इस तरह हो रहा है . जैसे की कोई सामाजिक परंपरा निभाई जाती है .jyadatar सरकारी डिपाटमेंट में लोग इस सामाजिक कुप्रथा से लिप्त पाए जाते हैं । उत्तराखंड में पीछे डिओन हुए बड़े बड़े घटना क्रम सामने आये हैं जिसमे कई बड़े राजनेता , और अधकिकारियों को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है ।
लेकिन इन सब के बीच देवभूमि के हिस्से क़ई काबिल उच्चाधिकारी और अफसर ऐसे भी आये हैं जिहोने समाज सेवा की मोसाल कायम की है । आज हम आपको देवभूमि के ऐसे ही एक ऐसे ही काबिल और जिम्मेदार डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट IAS सौरभ गहरवार से रूबरू करवा रहे हैं डीएम होने साथ लोगों की सेवा एक के साथ ही डॉक्टर बनकर भी करते हैं
कभी DM तो कभी डॉक्टर
आपको बता दें उत्तराखंड के टिहरी जिले के डीएम डॉक्टर सौरभ गहरवार हैं । जो एक DM के पद जिमेदारी तो बखूबी निभाते हैं परन्तु एक इंसान होने के नाते वे दुखी और बीमार लोगों हाल भी समझते हैं . ये DM साहब हफ्ते के सात दिनों में से 6 दिन प्रशासनिक कार्यों को बखूबी निभाते हैं . परन्तु संडे के दिन वे अपने डॉक्टर होने का फ़र्ज़ निभाते हैं . आपको बता दें टिहरी जिले के जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार प्रशासनिक सेवा में आने से पहले रेडियोलॉजिस्ट के रूप में कार्य करते थे ।
उन्होंने रेडियोलॉजी में एमडी की डिग्री प्राप्त की हुई है एक डॉक्टर के जिलाधिकारी बन कर आने से टिहरी के लोगों को बड़ी राहत मिल रही है। यहाँ लोगों के अनुसारडीएम डॉ सौरभ गहरवार का मानना है की जिले में जहाँ जहाँ अल्ट्रा साउंड महीने उपलब्ध है वहां लोगों को इस की सुविधा मिलनी चाहिए इसलिए वे छुट्टी वाले दिन खुद बौराड़ी जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कर मरीजों का इलाज करते है
प्रशासनिक जिम्मेदारी में निभाते हैं बखूबी
जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार अपनी प्रसाशनिक कर्तव्यों को भी बखूबी निभाते हैं . आपको बता दें डॉ सौरभ गहरवार वर्ष 2016 बैच के आईएएस अफसर हैं। इससे पूर्व में उनकी नियुक्ति अक्तूबर 2018 में गंगोलीहाट तहसील में बतौर संयुक्त मजिस्ट्रेट के रूप में हुई थी। अपनी इस तैनाती में डॉ सौरभ गहरवार ने पिथौरागढ़ के बेरीनाग में 100 से अधिक गर्भवती महिलाओं समेत कई जरूरतमंदों का अल्ट्रासाउंड किया था ।
अक्सर पहाड़ों में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति अच्छी नहीं रहती है ऐसे वे डॉ सौरभ गहरवार जैसे उच्च अधिकारी के आने से लोगों को आशा की नयी उम्मीद मिलती है और बेहतर प्रशासनिक सर्विस के साथ साथ अच्छी मेडिकल सुविधाओं के के लिए भी रहे खुलती हैं