सर्दी अपने चरम पर है जिससे अक्सर पहाड़ों में लोग ठंड से बचने के लिए अंगीठी का प्रयोग करते हैं लेकिन अगर आप भी ऐसा कर रहे हैं तो ये खबर आपके रोगंटे खड़े कर देगी । जी हां नैनताल में ऐसी ही एक भयानक घटना सामने आयी हैं जिसमे घर में प्रयोग होने वाली अंगींठी से एक मासूम की जान चली गयी है ।
खबर नैनीताल के तल्लीताल की है जहाँ पर सर्दी में आग सेकना एक पति और उनकी गर्भवती पत्नी के जीवन को खतरे में डाल दिया। अंगींठी की गैस लगने से गर्भवती महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गयी। और दोनों पति पत्नी की भी हालत गंभीर बनी हुई है । जानकारी के अनुसार फिलहाल महिला को अस्पताल में भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है।
घर में अंगींठी जलना पड़ेगा भारी
आपको बता दें नैनीताल के तल्लीताल निवासी ललित ने शनिवार रात कमरे में अंगीठी जलाई थी। खाना खाने के बाद ललित व उसकी पत्नी दीपिका दोनों सो गए। देर रात एकाएक ललित का सिर घूमने लगा तो अंगीठी की गैस सिर चढ़ने पर उसने फोन कर पड़ोसियों को सूचना दी तो पड़ोसियों को दोनों मूर्छित पड़े मिले।
आनन फानन में दोनो को अस्पताल ले जाया गया। बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। रविवार को होश में आने के बाद चिकित्सकों को महिला के गर्भवती होने की जानकारी मिली।
गर्भ में पल रहे मासूम की गयी जान
डॉक्टर्स ने जांच के बाद महिला के गर्भ में शिशु की भी जांच की . और महिला अल्ट्रासाउंड कराया गया तो गर्भ में पल रहे भ्रूण में हलचल हो रही थी, लेकिन कुछ समय बाद महिला के गर्भ में पल रहे शिहु में कुछ प्रतिकृया नहीं मिली . लेकिन देर शाम जांच के दौरान हलचल बंद हो गयी।
पीएमएस डॉ एलएमएस रावत ने गर्भ में पल रहे भ्रूण की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि फिलहाल महिला को ऑब्जर्वेशन के लिए अस्पताल में भर्ती रखा गया है। 24 घंटे बाद ऑपरेशन कर मृत भ्रूण को निकाला जाएगा।
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए | |
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए | ![]() |