उत्तराखंड में मौसम बदलने लगाहै . जिसके साथ ही इसका असर भी दखने लगा है . रेलवे बिभाग द्वारा उत्तराखंड से आने जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द करके सूचना दी गयी . जिसके बारे में हम आपको इस पोस्ट में जानकारी देने वाले ऐन .
उत्तराखंड में मौसम बदलते ही कोहरे का असर दिखने लगा है । घने कोहरे के चलते रेल सेवाओं पर असर पद रहा है । कई ट्रैन देरी से चल रही है व् कई गाड़ियों को रद्द किया जा रहा है । इसी बिच देहरादून से रेल यात्रा काने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आयी है ।
ये ट्रेन की गयी रद्द
आपको बता दें देहरादून से वाराणसी जाने वाली जनता एक्सप्रेस को करब मौसम के वजह से रद्द कर किया गया है । इसके अलावा देहरादून से हावड़ा जाने वाली कुंभ एक्सप्रेस भी ख़राब मौसम की वजह से रद्द की गए है । ये दोनों ट्रेन दिसम्बर माह से लेकर तीन मार्च तक नहीं हलायी जायँगी .
देहरादून स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा ने जानकारी देते हुए बतायाकि जनता और कुंभ एक्सप्रेस का संचालन फिलहाल रोक दिया गया है उन्होंने ये भी बताया की फिलहाल उपासना एक्सप्रेस पर कोई रोक नहीं लगायी गयी । ये ट्रेन अपने निर्धारित तिथि और समय पर ही चलती रहेगी ।
कोहरे और धुंध के वजह से ट्रेन आवाजाही प्रभावित
सर्दियाँ आते ही धुंध और कोहरे से रेल सचालन पर इसका प्रभाव देखने को मिलता है। अक्सर धुंध और कोहरे से ट्रेन की आवाजाही में देरी देखने को मिलती है . हर साल ख़राब मौसम धुंध और कोहरे के चलते कई ट्रेनों को रेलवे के दवा कैंसिल किया जाता है . जिससे यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है .

इसी के चलते हाल ही में रेलवे दवारा जनता और कुंभ एक्सप्रेस का सचालन रोका गया है । ये दोनों ट्रेन अगले साल मार्च महीने तक नहीं चलायी जाएँगी । जिससे रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को अपनी यात्रा के किसी अन्य विकल्प को देखना होगा ।