कहते हैं न की ”जाको राखे साइयां मार सके ना कोई” यह कहावत बद्रीनाथ हाईवे पर हुए इस एक्सीडेंट पर पूरी तरह फिट बैठती है। यहाँ पर कुछ ऐसा चमत्कार हुआ की जानकार आपके भी होश उड़ जायगें ।
हल ही में ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर एक अजब ही नज़ारा देखें को मिला है । यहाँ पर एक डंपर अनियंत्रित होकर गदेरे में जा गिरा । हादसे में डंपर के परखच्चे उड़ गए हैं। परन्तु चालक और परिचालक को खरोंच तक नहीं आयी
ईश्वर का करिश्मा
प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर मलेथा के पास एक डंपर अनियंत्रित होकर गहरे गदेरे में जा गिरा, इसमें डंपर का नामोनिशान नहीं बचा ।
लेकिन ईश्वर का करिश्मा से चालक और परिचालक को खरोंच तक नहीं आई। और केवल ये ही नहीं दोनों उसी समय में गदेरे से बाहर निकलकर अपने-अपने घर को भी चले गए।
डंपर के उड़े परखच्चे
आपको बता इस पूरे हादसे में डंपर के परखच्चे उड़ गए हैं। स्थानीय लोगों के जानकारी देने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर छान बीन की तो पता चला की ड्राइवर और एक सहयोगी हादसे में बाल बाल बच गए हैं।
यह लोडेड डम्पर कीर्तिनगर से मलेथा जा रहा था। मलेथा के पास पहुंच कर पुलिया पर चालक ने डंपर से अपना नियंत्रण खो दिया जिससे चालक और परिचालक डंपर समेत गदेरे में जा गिरे।
पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि डंपर चालक और परिचालक घटनास्थल से घर चले गए हैं और उनको ज़रा भी खरोंच नहीं आई है।
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए | |
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए | ![]() |