Tungnath Opening Date 2023
|

Tungnath Opening Date 2023: श्रद्धालुओं के लिए 26 अप्रैल को खोले जाएंगे तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट, 22 मई को खुलेंगे द्वितीय केदार मद्महेश्वर धाम के कपाट

Tungnath Opening Date 2023: उत्तराखंड देवी देवताओं  की भूमि है । यहाँ पर साल भर तीर्थ यात्री देश-विदेश से पर्यटक तीर्थ स्थलों की यात्रा पर दर्शन के लिए आते हैं। चारधामों के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा पहले ही हो चुकी थी.

इसके साथ ही वैशाखी पर्व पर घोषणा की गई है कि तीसरे केदार तुंगनाथ के कपाट 26 अप्रैल को खोले जाएंगे। और 22 मई के दिन भगवान मद्मेश्वर के कपाट खुलेंगे!

Tungnath Opening Date 2023

केदारनाथ, बद्रीनाथ और दूसरे और तीसरे केदार कपाट मंदिरों के कपाट हमेशा हर साल एक शुभ दिन निर्धारित किए जाते हैं। बैसाखी पर्व संक्रान्ति के दिन ऊखीमठ के द्वितीय केदार मद्महेश्वर मन्दिर तथा मार्कण्डेय मन्दिर के तृतीय केदार तुंगनाथ मन्दिर मक्कूमठ के कपाट खुलने की तिथि तय  हुई। Tungnath Opening Date 2023

Tungnath Opening Date 2023

पूरे विधि विधान के साथ शुक्रवार को ओंकारेश्वर मंदिर व मार्कण्डेय मन्दिर में सुबह से ही कपाट खोलने का दिन तय करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी।

Tungnath Opening Date 2023

इसमें तय किया गया है कि 22 मई को द्वितीय केदार मद्महेश्वर और 26 अप्रैल को तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट खुलेंगे। बता दें कि तुंगनाथ मंदिर के कपाट सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर मिथुन लग्न में खोले जाएंगे। ज्ञात हो कि साल 2023 की चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो रही है। Tungnath Opening Date 2023

Tungnath Opening Date 2023

मंदिर समिति के अधिकारी, पुजारीगणों, हकहकूकधारियों और भक्तों की मौजूदगी में पंचांग गणना के आधार पर ओंकारेश्वर मंदिर व मार्कण्डेय मन्दिर में प्रातः आठ बजे से कपाट खोलने का दिन तय करने की प्रक्रिया शुरू की गई।

Tungnath Opening Date 2023

साथ ही भगवान मद्मेश्वर की भोगमूर्ति को ओंकारेश्वर मंदिर के गर्भगृह से बाहर लाकर पुष्पमालाओं से सजे पुष्परथ में रखा गया।उसके बाद, मंदिर के चारों ओर घूमते हुए, भगवान मद्मेश्वर को फिर से पवित्र स्थान में विराजमान किया गया। इस दौरान दूर-दराज के क्षेत्रों से आए श्रद्धालु सुख-समृद्धि की कामना भी करते हैं। Tungnath Opening Date 2023

Tungnath Opening Date 2023

खोले गए गौरीमाई मंदिर के कपाट

हीं बैसाखी के दिन गौरीकुंड स्थित गौरीमाई मंदिर के कपाट भी पूजा के लिए खोल दिए गए. गौरमई की डोली शीतकालीन गढ़ गौरी गांव से 14 अप्रैल की सुबह करीब सात बजे रवाना हुई। बाद में, डोली में गौरीकुंड पहुंचने पर, ब्राह्मणों और मंदिर के मुख्य पुजारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर में पूजा अर्चना की।

Tungnath Opening Date 2023

बद्री-केदार मंदिर समिति ने 14 अप्रैल को कपाट खोलने की तैयारी पूरी कर ली है. समिति के कार्यपालक पदाधिकारी रमेश चंद्र तिवारी ने बताया कि मद्मेश्वर और तुंगनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि निर्धारित हो गयी है.

Tungnath Opening Date 2023
मद्मेश्वर धाम

जबकि गौरीकुंड में गौरा माई के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए गए थे। उक्त दोनों कार्यक्रमों को लेकर बद्री-केदार मंदिर समिति ने तैयारियां कीं। Tungnath Opening Date 2023

Similar Posts