|

Haridwar News : हरिद्वार में देखने को मिली अनोखी सामाजिक सौहार्द की मिसाल, मुस्लिम समुदाय ने की हनुमान जयंती शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा

हिंदू मुस्लिम समुदाय का किसी तिथि पर एक साथ त्यौहार पड़ जाने पर हिंसा और तनाव के बारे अक्सर आपने ख़बरों में पढ़ा होगा  . लेकिन  आज हम आपको एक खबर के बारे में बता रहे हैं जिसे सुनकर आपका मन खुश हो जायगा ।

सांप्रदायिक सौहार्द की बेहतरीन मिसाल धर्मनगरी हरिद्वार के भगवानपुर  में देखने को मिली, जहां हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई. जिस पर मुस्लिम समाज के लोगों ने पुष्पवर्षा कर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की।

Hanuman Jayanti Hindu Muslim Unity In Uttarakhand Haridwar. उत्तराखंड में एकता की मिसाल, हनुमान जयंती शोभायात्रा पर मुस्लिम समुदाय ने की पुष्प वर्षा. Haridwar Hanuman Jayanti ...

भगवानपुर में हनुमान जयंती पर निकल रही शोभायात्रा पर मुस्लिम समाज ने पुष्पवर्षा की. हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाया और देश में अमन-चैन की कामना की।

Ranchi Ram Navami Muslim Organizations Welcome Procession Shown Religious Unity ANN | Ram Navami: रांची में रामनवमी पर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल, मुस्लिम संगठनों ने जगह-जगह किया ...

बता दें कि पिछले साल दादा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती के दिन शोभायात्रा को लेकर हंगामा हुआ था. उस समय आगजनी और पत्थरबाजी हुई। पिछले साल हुई घटना के बाद प्रशासन की चिंता बढ़ गई थी। तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई।

प्रशासन ने हनुमान जयंती जुलूस की अनुमति तो दे दी थी, लेकिन दादा जलालपुर गांव में इस बार किसी तरह के टकराव की स्थिति नहीं बनी. शोभायात्रा कस्बे के संत रविदास मंदिर से शुरू होकर मुख्य बाजार से होते हुए शाहपुर पहुंची।

हिंदू-मुस्लिम एकता की पहचान थीं किन्नर संतोषी देवी, लोग आज भी देते हैं उनकी नेकी की दुहाई - ncr Third Gender Santoshi Devi was the hallmark of Hindu Muslim unity people still

हनुमान जयंती पर मुस्लिम समुदाय ने परेड का फूलमालाओं से स्वागत किया। यह पहला मामला था और शाहपुर निवासी उस्मान ने कहा कि अभी रमजान चल रहा है, इसलिए यह भाईचारे का समय है.

Muslims Shower Flower Petals on Hanuman Jayanti Procession in Bhopal

कस्बे के लोगों ने हमेशा एक-दूसरे के धर्म का सम्मान किया है और यह सुनिश्चित किया है कि जुलूस सुरक्षित रूप से समाप्त हो।

Similar Posts