UPSC Result 2023 Uttarakhand Dikshita Joshi
| |

UPSC Result 2023 Uttarakhand Dikshita Joshi : उत्तराखंड के हल्द्वानी की दीक्षिता जोशी ने सेल्फ स्टडी के दम पर UPSC में पायी 58वी रैंक, अब IAS अधिकारी बन करना चाहती हैं देवभूमि की सेवा

UPSC Result 2023 Uttarakhand Dikshita Joshi: हाल ही में जारी किए गए यूपीएससी के रिजल्ट लड़कियों ने बाजी मारी है देश की होनाहार बेटियों  ने साबित कर दिया कि अब लड़का और लड़की में फर्क नहीं है . बेटियां अब  सभी  क्षेत्रों में बढ़िया प्रदर्शन करके अपना और अपने परिवार का नाम ऊंचा कर सकती है।

इसी क्रम में उत्तराखंड राज्य में भी बेटियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देवभूमि उधम सिंह नगर की गरिमा  39 वीं रैंक  प्राप्त करके देवभूमि   का नाम रोशन किया इसी क्रम में हल्द्वानी की बेटी  दक्षिता जोशी से आपको रूबरू कराने जा रहे हैं जो नैनीताल जिले के हल्द्वानी की पीली कोठी निवासी हैं . उन्होंने ने यूपीएससी की परीक्षा में पूरे देश में 58वी रैंक प्राप्त की . और सबसे बड़ी बात यह है की  बिना किसी ट्यूशन कोचिंग किए उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की है  ।  UPSC Result 2023 Uttarakhand Dikshita Joshi

आपको बता दें दक्षता जोशी अल्मोड़ा जिले के दन्या की हैं । जो वर्तमान में नैनीताल के हल्द्वानी जिले के पीली कोठी में रह रहे हैं। दीक्षित जोशी इससे पूर्व भी यूपीएससी की परीक्षा दे चुके हैं परंतु वह उसमें सफल ना हो सके परंतु इस बार उन्होंनेयूपीएससी परीक्षा में असफलताओं को पीछे छोड़ते हुए इस बार पूरे देश में 58 वी रैंक प्राप्त की। दक्षता की इस सफलता से उनके परिवार में खुशी का माहौल है और उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

सेल्फ स्टडी से पायी सफलता

आपको बता दें अक्सर यूपीएससी देने वाले स्टूडेंट लाखों की कोचिंग करते हैं और फिर भी सफलता प्राप्त नहीं कर पाते हैं लेकिन दक्षिता जोशी ने बिना किसी कोचिंग के self-study के दम पर ही यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है इससे पूर्व वह दो बार यूपीएससी के परीक्षा दे चुके हैं जिसमें उन्हें कामयाबी नहीं हासिल हुई लेकिन असफलताओं को पीछे छोड़ते हुए इस बार उन्होंने पूरी मेहनत और लगन से दोबारा इस परीक्षा को दिया और इसमें पूरे देश में उन्होंने 58 रैंक प्राप्त की जिसके बाद उन्हें आईएएस ऑफिसर की पोस्ट प्राप्त होगी।  UPSC Result 2023 Uttarakhand Dikshita Joshi

How Many IAS Officers Are Recruited Every Year? See Full Details Here |  UPSC Selection: हर साल कितने IAS अधिकारी भर्ती होते हैं? यहां देखें पूरी  डिटेल्स

दक्षिता जोशी के माता पहाड़ पानी के  राजकीय इंटर कॉलेज  में हिंदी विषय की टीचर हैं जबकि उनके पिता श्री आर के पांडे नैनीताल की बीड़ी पांडे अस्पताल में फार्मासिस्ट के पद पर कार्य कर रहे हैं उन्होंने अपनी सफलता का पूरा श्रेय माता-पिता के मार्गदर्शन और और सपोर्ट को दिया। UPSC Result 2023 Uttarakhand Dikshita Joshi

Similar Posts