उत्तराखंड के इस युवाओं ने UPSC परीक्षा में पायी सफलता , कुणाल सौरभ ने पायी पूरे देश में दूसरी रैंक
|

उत्तराखंड के इन युवाओं ने UPSC परीक्षा में पायी सफलता , कुणाल सौरभ ने पायी पूरे देश में दूसरी रैंक

देवभूमि  के होनहार युवाओं ने एक बार फिर समूचे उत्तराखण्ड को गौरवान्वित किया है। हाल ही जारी हुए UPSC परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के परिणाम उत्तराखंड के दो युवाओं ने बाज़ी मारी है । इनमे कुणाल सौरभ और शशांक सिंह ने देवभूमि को गौरवंगीत किया है ।

दोनों की इस सफलता से समूचे क्षत्र में खुसी का माहौल है । प्राप्त जानकारी के अनुसार सौरभ और शशांक दोनों ही राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान उत्तराखण्ड (एन‌आईटी श्रीनगर) के छात्र हैं ।

सौरभ ने पायी देश दूसरी रैंक

UPSC परीक्षा परिणाम में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान उत्तराखण्ड (एन‌आईटी श्रीनगर) के छात्र कुणाल सौरभ ने आल इंडिया लेवल पर दूसरी रैंक हासिल कर न केवल अपने माता पिता का नाम रोशन किया है बल्कि समूचे उत्तराखण्ड का मान भी बढ़ाया है।

उत्तराखंड के इस युवाओं ने UPSC परीक्षा में पायी सफलता , कुणाल सौरभ ने पायी पूरे देश में दूसरी रैंक

आपको बता दें कि वर्ष 2017 में इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में स्नातक(बीई/बीटेक) की डिग्री हासिल करने वाले सौरभ की इस सफलता से जहां संस्थान में खुशी की लहर है वहीं उनके प्राध्यापकों ने उन्हें बधाई देकर सौरभ के उज्ज्वल भविष्य की भी कामना की है।

शशांक सिंह ने पायी 103वीं रैंक

इसके अतिरिक्त संस्थान के एक अन्य छात्र शशांक सिंह ने भी UPSC परीक्षा में सफलता अर्जित की है। सिविल इंजीनियरिंग के छात्र रहे शंशाक ने आल इंडिया लेवल पर 103वीं रैंक हासिल की है। दोनों छात्रों की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से काफी खुश संस्थान के निदेशक प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी का कहना है कि दोनों ही छात्रों ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से यह सफलता अर्जित है।

उत्तराखंड के इस युवाओं ने UPSC परीक्षा में पायी सफलता , कुणाल सौरभ ने पायी पूरे देश में दूसरी रैंक

दोनों ही छात्रों ने देवभूमि के साथ साथ  एन‌आईटी श्रीनगर का नाम रोशन किया है बल्कि अपने कैरियर को भी एक नई दिशा दी है। उन्होंने कहा कि एक संस्थान की उपलब्धियों को अक्सर उसके छात्र छात्राओं की अभूतपूर्व सफलताओं से ही आंका जाता है। संस्थान को अपने इन दोनों छात्रों पर गर्व है।

 

उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए Whatsapp, logo Icon in Social Media
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए Telegram icon - Free download on Iconfinder

Similar Posts