Join Group☝️

उत्तराखंड के इस युवा का सपना हुआ पूरा , रोहित शर्मा को पीछे छोड़ बनायीं इंडियन क्रिकेट टीम में जगह

Edevbhoomi
उत्तराखंड के इस युवा का सपना हुआ पूरा , रोहित शर्मा को पीछे छोड़ बनायीं इंडियन क्रिकेक्ट टीम में अपनी जगह

उत्तराखंड के युवा अपनी प्रतिभा के दम पर आज बड़े से बड़ा मुकाम हासिल कर रहे हैं . उन्हें बाद एक मौका मिलें की देर है वे अपने हमर का लोग पूरी दुनिया में मनवाने के लिए तैयार रहते हैं . ऐसा ही कुछ हुआ  है उत्तराखंड देवभूमि के स्टार  बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन  के साथ भी .

हमारे देश में क्रिकेट की पूजा कीजाती है , रिक्त खेलने वाले हर युवा का सपना होता है भारतीय टीम में अपनी जगह बनाना . और आज उत्तराखंड के लाल अभिमन्यु ईश्वरन को यह मौका मिला गया . उनका चयन भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए कर लिया गया . उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ रोहित शर्मा की जगह ली है .

पिता ने बेटे के क्रिकेट के लिए छोड़ दिया सबकुछ

उत्तराखंड के धाकड़ बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन  की जीवन में ये सुनहरा मौका आ गया है . जब इंडियन क्रिकेट टीम की जेर्सी में नज़र आएंगे . उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के टीम में चना गयाहै . उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा की जगह ली है

उत्तराखंड के इस युवा का सपना हुआ पूरा , रोहित शर्मा को पीछे छोड़ बनायीं इंडियन क्रिकेक्ट टीम में अपनी जगह

इस खास मौके के लिए अभिमन्यु ने अपने पिता आरपी ईश्वरन को धन्यवाद दिया है अभिमानु के अनुसार उनके पिता उनके क्रिकेट खेलने के सपने को पूरा करने के अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया  उनकी इस उपलब्धि से उनके पिता फूले नहीं समां रहे हैं । उन्होंने कहा है अभिमन्यु अपनी टीम के लिए  शानदार प्रदर्शन करेंगे। उनके अनुसार अभिमन्यु को ये अवसर मिलाना सभी के लिए गर्व की बात है

अभिमन्यु ने किया है बेहतरीन प्रदर्शन

अभिमन्यु अपने शादार प्रदर्शन के चलते टीम में अपनी जगह बनायीं है । उन्होंने  इंडिया अंडर-19, इंडिया ए, इंडिया बी, रेस्ट ऑफ इंडिया बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है ।  अभिमन्यु शानदार बल्लेबाज होने के साथ साथ  बढ़िया लेगब्रेक स्पिनर भी हैं।

उत्तराखंड के इस युवा का सपना हुआ पूरा , रोहित शर्मा को पीछे छोड़ बनायीं इंडियन क्रिकेक्ट टीम में अपनी जगह

अभिमन्यु  प्रथम श्रेणी में 78 मैच खेल चुके  हैं। उह्नोने 78 मैच खेलते हुए  नाम 3376 रन हैं। 27 वर्षीय  अभिमन्यु ने बांग्लादेश के खिलाफ अंडर-19 में कप्तान के रूप में लगातार दो शतक लगाकर अपनी मजबूत दावेदारी पेश की थी। उनकायह प्रदर्शन में इंडियन टीम तक ले आया है  .  अभिमन्यु ने मात्र 7  वर्ष की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। E-Devbhoomi की टीम की तरफ से हम उन्हें हार्दिक बधाई देते हैं

Share This Article
Follow:
नमस्कार दोस्तों , हमारे ब्लॉग इ-देव भूमि पर आपका स्वागत है । edevbhoomi.com एक लोकल इनफार्मेशन पोर्टल है जिसके माध्यम से आप, देव भूमि उत्तराखंड के मुख्य जिलों जैसे देहरादून, गढ़वाल , कुमायूं, उधमसिंह नगर , सितारगंज तथा दूरस्थ ग्रामीण इलाकों के बारे में सभी महत्वपूर्ण लोकल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।