Uttarakhand April Weather Alert

Uttarakhand April Weather Alert: उत्तराखंड के अगले कुछ दिन पारे की बढ़ेंगे तेवर , भीषण गर्मी के साथ जारी हुई आंधी की चेतावनी

Uttarakhand April Weather Alert: आधा अप्रैल होते होते तापमान ने अपनी गर्मी दिखानी शुरू कर दी है । मैदानी इलाकों में बढ़ता पारा लोगों को और अधिक तरसाने वाला है।

उत्तराखंड में पारा पहाड़ों से मैदानी इलाकों की ओर चढ़ने लगा है। अगले कुछ दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

भीषण गर्मी का सितम जारी, चिलचिलाती धूप से टूटा 122 साल का रिकॉर्ड

इससे तापमान और बढ़ सकता है। हालांकि, कुछ पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है। वहीं, मैदानी इलाकों में धूल भरी आंधी चलने की भी चेतावनी है। Uttarakhand April Weather Alert

मौसम केंद्र के अनुसार, मैदानी इलाकों में पारा अगले कुछ दिनों में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक हो सकता है।मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक पारा सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक रह सकता है।

प्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में,मुंगेली में टूटा रिकार्ड पारा 47 पार

17 और 18 अप्रैल को पहाड़ी क्षेत्रों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में हल्की बारिश की संभावना है। Uttarakhand April Weather Alert

What Is The Governments Heat Action Plan To Deal With The Scorching Heat  This Time ABPP | इस बार भीषण गर्मी से निपटने के लिए क्या है सरकार का हीट  एक्शन प्लान?

पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में गर्मी का कहर जारी है. चिलचिलाती धूप से लोगों के पसीने छूट रहे हैं। शुक्रवार को दून में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया।

havoc of scorching heat: only 25 students in 10th and 15 students in 11th  are going to school - भीषण गर्मी का कहर: 10वीं में 25 व 11वीं में 15  विद्यार्थी ही जा रहे हैं स्कूल

वहीं, राज्य के पहाड़ी इलाकों में भी तापमान बढ़ रहा है। पिछले 10 दिनों के अंदर राज्य के पहाड़ी इलाकों में तापमान में छह डिग्री सेल्सियस से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. Uttarakhand April Weather Alert

Similar Posts