उत्तराखंड में जल्दी बोर्ड एग्जाम की शुरुआत होने वाली है . सभी एग्जाम देने वाली छात्रों की की तेरी इस समय आखरी पड़ाव है . बोर्ड एग्जाम के आखिरी समय में छात्रों की मदद के लिए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने एक बड़ी अपडेट जारी की है ।
बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर सैंपल पेपर अपलोड किए गए हैं . जिससे परीक्षा में छात्र बेहतर तैयारी कर सकते हैं, जिससे वे अच्छे से अच्छे मार्क्स ला सकते हैं।
जानिए जरुरी डिटेल्स
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा ऑफिसियल वेबसाइट पर प्रयोगात्मक परीक्षा की भी तारिख जारी की गयी है । हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 1 फरवरी से 28 फरवरी तक करवाई जायँगी . 1 फरबरी से कब से होंगी। इसवर्ष की बोर्ड परीक्षाएं मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी।
बोर्ड सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया की इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में कुल 2,59,432 परीक्षार्थी बैठेंगे । जिसमे से संस्थागत श्रेणी के 1,23,507 और प्राइवेट श्रेणी के 3,813 छात्र हाईस्कूल की परीक्षा देंगे । हाईस्कूल में रेगुलर श्रेणी के कुल 1,27,320 परीक्षार्थी बैठेंगे । साथ ही इंटरमीडिएट में रेगुलर श्रेणी के 1,30,022 और प्राइवेट श्रेणी के 2,088 छात्रों कपंजीकरण किया गया है हैं। रिकॉर्ड के अनुसार इस वर्ष इंटर की परीक्षा में कुल 1,32,110 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
सैंपल्स पेपर्स होंगे सहायक
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा परीक्षा की तैयारी में छात्रों की मदद के लिए सैंपल पेपर उपलोड किये गए हैं . छात्र इस सैंपल पेपर्स को ऑनलाइन जा कर देख सकते हैं। जिसमे प्रश्न पत्र सम्बन्धी सभी जानकारी दी गयी है . ये सभी जानकारी उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ऑफिसियल वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं .
जिसके छात्रों को वेबसाइट के old model question paper पर क्लीक करना होगा , जहां से छात्र सैंपल पेपर चेक कर सकते हैं । इस सैंपल पेपर्स में 2017, 2018, 2019, 2020 और 2022 के मॉडल उत्तर पुस्तिकाएं भी अपलोड की गई हैं।
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए | |
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए | ![]() |