Uttarakhand Board Result 2023 Jeevan Joshi
| |

Uttarakhand Board Result 2023 Jeevan Joshi: उत्तराखंड के बागेश्वर के इस बेटे दुखों का पहाड़ झेल कर भी पाया मेरिट लिस्ट में पाया 21वां स्थान, परीक्षा से पहले पिता की चिता को दी अग्नि

Uttarakhand Board Result 2023 Jeevan Joshi: कहते हैं आग में तप करके सोना बनता है और कठिनाइयों से लड़कर ही सफलता मिलती  है . यदि जीवन में आए कष्टों का सामना हम हिम्मत से करें तो मंजिल जरूर मिलती है।

कल उत्तराखंड बोर्ड के 10 वीं परीक्षा के रिजल्ट जारी किए गए जिसमें उत्तराखंड के होनहार छात्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर जिले व प्रदेश में टॉप किया और कई छात्रों में मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त है . आज हम  आपको मेरिट लिस्ट में 21 वा स्थान प्राप्त करने वाले एक ऐसे छात्र के बारे में बता रहे हैं , जिसमें अपने परीक्षा में जाने से पहले अपने पिता की चिता को अग्नि दी थी।  Uttarakhand Board Result 2023 

हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के जीवन जोशी के बारे में,  जिन्होंने अपने परीक्षा के दिनों में अपने पिता को खो दिया।  इस दुख को झेलने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी।  पहले उन्होंने पिता का अंतिम संस्कार किया और उसके बाद बोर्ड परीक्षा देने के लिए गए।  दुख की इस घड़ी में भी उत्तराखंड के लाल में कभी हौसला नहीं छोड़ा।  Uttarakhand Board Result 2023 

पोथिंग गाँव का जीवन जोशी ने 10वी बोर्ड परीक्षा में टॉप कर 21वीं रैंक हासिल  की, पूरे क्षेत्र में ख़ुशी की लहर UK Board Results Topper Jeevan Joshi

बालक जीवन में ही इतना कुछ झेलने के बाद भी उन्होंने अपने परिवार को संभालना और बोर्ड परीक्षा में बढ़िया प्रदर्शन करते हुए मेरिट लिस्ट में 21 वा स्थान प्राप्त किया और साथ ही आपको बता दें वह सरकारी विद्यालय से मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करने वाले एकमात्र छात्र भी हैं.  25 मई को जारी किए गए उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट में जीवन जोशी ने 94.80% मार्क्स हासिल करके मेरिट लिस्ट में 21 स्थान प्राप्त किया।  Uttarakhand Board Result 2023 

Uttarakhand Board Result 2023 यहां देखें हाईस्कूल परीक्षा के टॉप 25 की  लिस्ट - उत्तरा न्यूज

जीवन कपकोट के दूरस्थ गांव पोथिंग के निवासी हैं । और बेहद साधारण परिवार से आते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जीवन जोशी के पिता राजद तत्व जोशी गाजियाबाद के प्राइवेट कंपनी में जॉब करते थे नौकरी के दौरान ही उन्हें कैंसर की बीमारी हो गई जिसका करीब 2 साल तक इलाज चला . जिस समय जीवन के पिता का निधन हुआ उसी समय उत्तराखंड के बोर्ड एग्जाम में चल रहे थे और जीवन भी अपनी परीक्षा दे रहे थे .

पिता के निधन के दुख को सोते हुए उन्होंने पिता का अंतिम संस्कार किया और से जाकर बोर्ड परीक्षा का सामाजिक विज्ञान का पेपर दिया उनके और उनके परिवार के ऊपर पिता के निधन  से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा लेकिन उनके हालातों में  भी हार नहीं मानी और परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। 

 आपको बताते हैं जिस दिन जोशी जीवन जोशी के पिता का निधन हुआ, उस दिन उनका सामाजिक विज्ञान का पेपर था और इस पेपर में उन्होंने सर्वाधिक 98 अंक प्राप्त किए हैं।  इसके अतिरिक्त उन्हें हिंदी में 88, गणित में 97 विज्ञान में 97 और अंग्रेजी में 93 अंक प्राप्त हुए हैं। 

आपको बता दें कि आपकी जानकारी के अनुसार जीवन जोशी की माताजी एक ग्रहणी है और उनकी एक बड़ी बहन भी हैदेइंटरमीडिएट करने के बाद ही प्राइवेट कॉलेज में अध्ययनरत है।

हम जीवन को पूरी edevbhoomi की टीम की तरफ से हम जीवन को पूरी एक देवभूमि टीम की तरफ से उनकी सफलता पर बधाई देते हैं।  और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं । Uttarakhand Board Result 2023 

 

Similar Posts