Uttarakhand Board Result 2023 Topper
| |

Uttarakhand Board Result 2023 Topper: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में बिना ट्यूशन पढ़े इस होनहार ने किया टॉप , पिता करते हैं कारपेंटर का काम, रोडवेज बस ड्राइवर के बेटे ने प्रदेश में प्राप्त किया द्वितीय स्थान

Uttarakhand Board Result 2023 Topper: आज उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी किए गए। इन नतीजों में उत्तराखंड के कई विद्यार्थियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपने जिले विद्यालय वह अपने माता-पिता का नाम रोशन किया इसी क्रम में हाईस्कूल परीक्षा में टॉप करने वाले उत्तराखंड के टिहरी जिले के सुशांत चतुर्वेदी सुशांत चंद्रवंशी ने 99% अंक प्राप्त करके पूरे प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया ।

सुशांत चंद्रवंशी टिहरी जिले के थौलधार भागीरथी उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर कंडी-छाम स्कूल के  छात्र हैं. उन्होंने बिना किसी ट्यूशन कोचिंग पढ़े  self-study द्वारा प्राप्त की है । सुशांत के के पिता का नाम रूप सिंह राजवंशी है जो  कारपेंटर का काम करते हैं और उनकी माता के ललिता देवी एक ग्रहणी हैं ।  Uttarakhand Board Result 2023 Topper

Uttarakhand Board Exam Result 2023 Date: उत्तराखंड बोर्ड़ परीक्षा का रिजल्ट  आ सकता है 25 तक, पूरी हो चुकी है विभाग ने पूरी की तैयारी - E-DevBhoomi.com

सुशांत चंद्रवंशी ने प्राप्त किये  99% अंक

आपको बता दी सुशांत चंद्रवंशी को गणित विषय में पूरे 100 में से 100 नंबर प्राप्त हुए जबकि विज्ञान, सामाजिक विज्ञान व संस्कृत में 99-99 हिंदी में 98 इंग्लिश में 95  मार्क्स प्राप्त हुए. Uttarakhand Board Result 2023 Topper

Uk Board 10th Result 2023:कारपेंटर के बेटे सुशांत ने बढ़ाया मान, बिना  ट्यूशन पढ़े किया उत्तराखंड टॉप - Uk Board 10th Result 2023 Ubse Topper  Sushant Tops Uttarakhand Board Class 10 Know

आपको बता दें उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा टॉप करने वाले सुशांत सिंह ने कहा कि उन्होंने बगैर किसी प्रेषित ट्यूशन के स्वयं भी परीक्षा की तैयारी की है वह रोजाना 4 से 5 घंटे पढ़ाई करते थे वह कठिन विषयों पर अधिक ध्यान देते थे सुशांत आगे चलकर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं सुशांत की एक बड़ी बहन है जो जीटीआई कर रहे हैं। Uttarakhand Board Result 2023 Topper

रोडवेज बस ड्राइवर के बेटे ने प्राप्त किया दूसरा स्थान

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में पहले स्थान पर सुशांत चंद्रवंशी के बाद दूसरा स्थान प्राप्त किया सरस्वती विद्या मंदिर कॉलेज ऋषिकेश के आयुष रावत ने।  आयुष ने 98.80 अंक प्राप्त करके पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया। आयुष की उपलब्धि पर उनके शिक्षकों के प्रधानाचार्य ने उन्हें बधाई दी । आयुष ने गणित विषय में 99 संस्कृत में 97 सामाजिक विज्ञान में 99 अंग्रेजी में 99 और हिंदी विषय में पूरे 100 अंक प्राप्त किए। 

Uk Board 10th Result 2023:कारपेंटर के बेटे सुशांत ने बढ़ाया मान, बिना  ट्यूशन पढ़े किया उत्तराखंड टॉप - Uk Board 10th Result 2023 Ubse Topper  Sushant Tops Uttarakhand Board Class 10 Know

आयुष रावत के पिता रोडवेज बस ड्राइवर हैं और उनकी माता अनीता रावत एक ग्रहणी हैं उन्होंने अपने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त किया . माता-पिता के अनुसार आयुष बचपन से ही होनहार छात्र रहे हैं  . आयुष भविष्य में हायर स्टडी करने के बाद प्रोफेसर बनना चाहते हैं।  Uttarakhand Board Result 2023 Topper

Similar Posts