Join Group☝️

उत्तराखंड-दिल्ली हाईवे पर बस का सफर हुआ सुहाना , सीट पर ही उठायें खाने का आनंद

अगर आप भी अक्सर उत्तराखंड में बस से यात्रा करते हैं तो अब आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी आयी है . बस में यात्रा करने के दौरान हूँ खाने पिने के लिए ढाबा आदि जाते है जहाँ संचालक मनमाने दाम पर भोजन देते हैं लेकिन  अब उत्तराखंड-दिल्ली से यात्रा के दौरान अपनी सीट पर बैठे बैठे खाना आर्डर कर सकेंगे  ।

रोडवेज ने ऐसा प्लान तैयार किया है कि जिससे यात्रियों को सीट पर बैठे-बैठे ही खाने की सामग्री उपलब्ध हो जाएगी। जिससे  ढाबा संचालक यात्रियों से मनमाने दाम नहीं वसूल पाएंगे।

Online Food Ordering Statistics Every Restaurateur Should Know!

ढाबा संचालक मनमानी पर विराम 

परिवहन विभाग के अनुबंधित ढाबों को लेकर अक्सर शिकायतें मिलती रही की वे लोग यात्रियों से आदिक पैसे वसूलते हैं । मनमाने रेट पर खाना देकर  यात्रियों को लूटा जाता है। इसको लेकर अक्सर यात्रियों और ढाबा संचालकों का विवाद भी हो जाता है।

StarBus* | UTC Online 4.0

 

सीटों पर एक होलोग्राम

रोड वेज़ के इस नए प्लान के अंतर्गत  बस की सभी सीटों पर एक होलोग्राम लगा होगा, जिसके जरिए अभी यात्री सीट पर बैठे हुए ही ऑर्डर कर सकेंगे ।

Thali Station, Sector 38, Chandigarh | Zomato

इससे यात्रियों का टाइम बच जयगा  । उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रोहित मीणा ने कहा कि ढाबा संचालकों की मनमानी नहीं चलेगी।

14,449 Bus Seat Stock Photos, Pictures & Royalty-Free Images - iStock

उन्होंने कहा कि हमारे पास लगातार शिकायतें आती हैं कि अनुबंधित ढाबों पर ओवररेटिंग की जाती है। इस पर लगाम लगाने के लिए उन्होंने एक प्लान तैयार किया है।

प्रिंट रेट पर खाना उपलब्ध 

इस योजना के तहत यात्रियों को प्रिंट रेट के अनुसार ही भोजन के पैसे देने होंगे और यात्री को अपना पसंदीदा भोजन सीट पर ही मिल जाएगा ।

Food Bus India Review: London Iconic Red Double-Decker Bus in The Heart of Delhi

उन्होंने बताया कि ढाबों का लंबे समय से टेंडर नहीं हो पाया था। उस टेंडर को अब खोल दिया गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
दून की शैफाली ने होम डेकॉर को दिया नया रूप , देखकर बन जायगा आपका दिन उत्तराखंड के इस अद्भुत मंदिर में पातालमुखी हैं शिवलिंग,यही माता सती ने त्यागे थे प्राण इस मतलबी दुनिया में ये बैंक भर रहा है भूखे,असहाय लोगों का पेट , हल्दवानी के इस बैंक को आप भी कीजिये सलाम सिलबट्टे को पहाड़ी महिलाओं ने बनाया स्वरोजगार , दिया खाने में देशी स्वाद का तड़का श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा है सिखों का तीसरा सबसे पवित्र तीर्थ स्थल, जानिए क्या इसकी खासियत