उत्तराखंड के युवाओं के लिए आये रोजगार के नए अवसर, हर जिलों में खुलने जा रहे ड्रोन स्कूल
|

उत्तराखंड के युवाओं के लिए आये रोजगार के नए अवसर, इन जिलों में खुलने जा रहे ड्रोन स्कूल

उत्तराखंड के युवाओं को अब रोजगार से जोड़ने के लिए नयी तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है . आज के समय में ड्रोन पायलेट की ट्रेनिग काफी मांग हो रही है । इसलिए सरकार द्वारा इस क्षेत्र में प्रयाश किये जा रहे हैं ।  हालांकि अभी तक प्रदेश में एक भी ड्रोन स्कूल नहीं है, लेकिन आगे आने आने वाले समय में राज्य में  के सभी जिलों में ड्रोन स्कूल खोलने की तैयारी है.

आज उत्तराखंड का युवा देश ही नहीं विदेशों में भी अपने इस हुनर दिखा रहा है . इसी क्रम में ड्रोन स्कूल में ट्रेनिंग देकर यहाँ के युवाओं को नयी तकनीक से जोड़ा जाएगा .  प्रदेश सरकार राज्य  में खुलने वाले ड्रोन स्कूल के लिए तैयार हो रहे है

देश का पहला ड्रोन स्कूल मार्च में होगा शुरू, MP के इस जिले में होगी शुरुआत, जानिए सबकुछ - india first drone school to be started in march in mits gwalior igrua

ड्रोन इंडस्ट्री से युवाओं को मिलेगा रोजगार

ड्रोन इस्तेमाल में मध्यप्रदेश बनेगा नम्बर वन स्टेट | News on AIR - Hindi

आपको बता दें आज के दौर में ड्रोन इंडस्ट्री की मांग लगातार बढ़ती जा  रही है । इसलिए  आने वाले समय में विभागों के आलावा ड्रोन इंडस्ट्री से युवाओं को रोजगार मिलेगा. इसके अलावा प्रदेश एक आपदाग्रस्त राज्य है, इसलिए यहाँ पर ड्रोन ट्रेनिंग का महत्व और अधिक है।

Drone Pilot: Available Courses and Career Options in India

आपको बता दें देश में अभी तक 32 ड्रोन स्कूल हैं, जिसमे से 2 ट्रेनिंग सेंटर उत्तर प्रदेश में  हैं. लेकिन ड्रोन इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड अब 13 ड्रोन स्कूल खोलने की योजना है .

first drone school started in MP | शुरु हुआ पहला ड्रोन स्कूल, जानिए यहां की क्या है फीस और कैसे मिलेगा स्कूल में प्रवेश | Patrika News

हर वर्ष  तैयार होंगे 100 से अधिक ड्रोन पायलट

बच्चे ने रिफिल, सीडी, कैमरा से बनाया ड्रोन, स्कूल में फहराया तिरंगा - Muhammad Insaf made a drone with refill, CD, camera, hoisted the tricolor in the school - GNT

इसकी  शुरुआत में ऋषिकेश के आईडीपीएल ड्रोन स्कूल से शुरू होगी. ITDA निदेशक ADG अमित सिन्हा ने बताया  इस योजना को इस वर्ष के अंत तक राज्य के सभी पुलिस और सिविल वयस्क छात्रों के लिए सभी जिलों  में एक स्कूल खोलकर ड्रोन ट्रेनिंग का  प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा.

Jyotiraditya Scindia, Shivraj Chouhan inaugurate first 'drone school' in Gwalior | Mint

मार्किट  में ड्रोन इंडस्ट्री के बढ़ते क़दमों को देखते हुए अब प्रदेश के युवाओं को भी इस इंडस्ट्री में रोजगार के साथ जोड़ने की तैयारियां जोरो पर हैं, इस के तहत  हर साल 100 से अधिक ड्रोन पायलेट बनकर त्यार होंगें ।

 

Similar Posts