|

आ गया उत्तराखंड का पहला OTT प्लेटफॉर्म ऐप , गढ़वाली व कुमाऊनी लोक भाषाओं का “अम्बे सिने”

आज कल ओटीटी प्लेटफॉर्म का चलन है। फिल्मों के साथ साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे अधिक कार्यक्रमों को देखा जा रहा है । इसलिए अब उत्तराखंड के के पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म ऐप “अम्बे सिने” को लॉन्च किया कर दिया गया है।

अम्बे सिने हाऊस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लोक संस्कृति के संरक्षण हेतु लोक भाषाओं गढ़वाली, कुमांऊनी को समर्पित उत्तराखंड के पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म ऐप “अम्बे सिने” को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने लॉन्च किया।

मिलेगा गढ़वाली, कुमांऊनी कार्क्रमों को संरक्षण

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि विगत कुछ वर्षों में कई ओटीटी प्लेटफॉर्म ने खासी सफलता हासिल की है। इस दिशा में उत्तराखंड का पहला ओटीटी प्लेटफॉर्म शुरू होना एक प्रगतिशील कदम है।

महाराज ने किया उत्तराखंड का पहला ओटीटी प्लेटफॉर्म ऐप लॉच

उत्तराखंड में भी सरकार ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए शीघ्र ही एक पॉलिसी बनाने जा रही है। इसके लिए लोगों से सुझाव लिए जा रहे हैं।

सरकार ओटीटी प्लेटफॉर्म लिए बनाएगी पॉलिसी

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अभी जो फिल्में या वेव सीरीज बनती हैं उनके लिए हमारे यहाँ सब्सिडी का प्राविधान नहीं है। बहुत सी फिल्में अभी क्योंकि सिनेमा हॉल में रिलीज न होकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज होती हैं।

Uttarakhand OTT platform app Ambe Cine Archives - Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar

लोक संस्कृति के संरक्षण हेतु ओटीटी प्लेटफॉर्म एक बड़ा प्लेटफार्म है इसलिए प्रदेश सरकार इसके लिए एक पॉलिसी बनाने जा रही है।

इस कार्यक्रम के  अवसर पर उद्योगपति व एमडी अम्बे ग्रुप हर्षपाल चौधरी, चेयरमैन अम्बे ग्रुप श्रीमती बीना चौधरी, लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी, पूर्व राज्यमंत्री घनानंद, राकेश गौड़, अनुज जोशी, श्रीमती मीना राणा एवं चारू तिवारी आदि थे।

 

उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए Whatsapp, logo Icon in Social Media
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए Telegram icon - Free download on Iconfinder

Similar Posts