उत्तराखंड अब कूड़े से मिलेगी आजादी ,विदेशी तकनीक से होगा वेस्ट मैनेजमेंट के लिए काम

Edevbhoomi
waste managment in uttrakhanad

उत्तराखंड के खूबसूरती पूरी दुनिया में मशहूर है। परन्तु यदि इन सुन्दर जगहों पर आपको कूड़ा देखते को मिले तो सारा आनंद पानी में चलाजाता है। इसलिए कूड़े की इस समस्या को समाप्त करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नए कदम उठाये हैं

हाल ही मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर  विभिन्न देशों में कार्यरत भारत के सात राजदूतों ने भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री एवं विदेशी  राजदूतों के मध्य विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। जिसमे वेस्ट मैनेजमेंट पर काफी जोर दिया गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार अब उत्तराखण्ड के अलग जिलों में वेस्ट मैनेजमेंट के विदेशी तकनीक का प्रयोग किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के मदरसों लागू हुआ नया सिस्टम, ड्रेस कोड और NCERT पाठ्यक्रम होगा लागू

विदेशी वेस्ट प्रैक्टिस से किया जाये काम

मुख्यमंत्री ने सभी राजदूतों से कहा कि जिन देशों में वे कार्य कर रहे हैं, उन देशों की वेस्ट प्रैक्टिस की जानकारी उत्तराखण्ड शासन के अधिकारियों को दी जाय।

Smart Waste Management System, Smart Waste Management Solution | NEC India

मुख्यमंत्री ने शासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आज और कल राजदूतों के साथ विभिन्न विषयों पर होने वाली बैठकों में जो भी सुझाव प्राप्त होते हैं, उनका पूरा डॉक्यूमेंटेशन किया जाय। उत्तराखंड को उत्कृष्ट उत्तराखण्ड बनाने के लिए इन सुझावों को अमल में लाकर कार्ययोजना बनाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए हैं।

उत्तराखंड में मिले पर्यटन को और बढ़ावा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर एवं कनेक्टिविटी का तेजी से प्रसार हो रहा है। उन्होंने राजदूतों को सुझाव दिया कि राज्य में विभिन्न उत्पादों की जानकारी, टूरिज्म, स्थानीय कल्चर एवं सांस्कृतिक विरासत से संबंधित जानकारी के लिए विभिन्न देशों से लोग उत्तराखण्ड आना चाहते हैं तो इसकी भी जानकारी दी जाय। देवभूमि उत्तराखण्ड में सबका स्वागत किया जायेगा और हर संभव सहयोग दिया जायेगा

Uttarakhand की ये जगहें छुट्टियों में घूमने के लिए है बेस्ट, मजे के साथ मिलेगा फुल रेस्ट - News Nation

उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों की लोगों को विभिन्न देशों में जानकारी हो इसके लिए और प्रयासों की जरूरत है। उन्होंने कहा की उत्तराखंड में पर्यटन, उद्योग,हार्टिकल्चर के क्षेत्र में अनेक संभावनाएं हैं। इनको बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में हवाई सेवाओं ने पकड़ी रफ्तार , इन दो जिलों में भी सफर का आनद लीजिये 20 सीटर विमान से

योग और वेलनेस टूरिज्म को मिले बढ़ावा

उत्तराखंड को योग और वेलनेस टूरिज्म के रूप में वैश्विक स्तर पर तेजी से उभारा जा सकता है। उत्तराखंड योग की भूमि रही है। यहां से प्रशिक्षण लेकर विभिन्न देशों में लोग योग का प्रशिक्षण दे रहे हैं। अधिक से अधिक लोग राज्य में योग का प्रशिक्षण ले सकें, इसकी राज्य में अच्छी व्यवस्था की जा सकती है।

wellness tourism uttarakhand | वेलनेस टूरिज्म -

इस बैठक में  स्वीडन में भारत के राजदूत तन्मय लाल,तजाकिस्तान में भारत के राजदूत विराज सिंह, पनामा में भारत के राजदूत उपेन्द्र सिंह रावत, ब्रूनेई में भारत के राजदूत आलोक अमिताभ, केन्या में भारत की राजदूत सुश्री नामग्या खम्पा, स्लोबानिया में भारत की राजदूत नम्रता एस कुमार, अल्जीरिया में भारत के राजदूत गौरव अहलूवालिया, सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय एवं अपर सचिव नितिन भदौरिया उपस्थित थे

 

उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए Whatsapp, logo Icon in Social Media
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए Telegram icon - Free download on Iconfinder
Share This Article
Follow:
नमस्कार दोस्तों , हमारे ब्लॉग इ-देव भूमि पर आपका स्वागत है । edevbhoomi.com एक लोकल इनफार्मेशन पोर्टल है जिसके माध्यम से आप, देव भूमि उत्तराखंड के मुख्य जिलों जैसे देहरादून, गढ़वाल , कुमायूं, उधमसिंह नगर , सितारगंज तथा दूरस्थ ग्रामीण इलाकों के बारे में सभी महत्वपूर्ण लोकल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।