Join Group☝️

खोले देव भूमि में जन सेवा केंद्र, कमाएं लाखों रूपए महीना

दोस्तों यदि आप उत्तराखंड में रहते हैं और आप  अपने गाँव कस्बे  में रह कर ही अपना  स्वंम का कुछ करए करना चाहते हैं , तो  आज हम आपको 1 ऐसे रोजगार के बारे में बताने जा रहे जिससे आप अच्छी आमदनी कर सकते हैं वो भी अपने घर पर रह कर । हम बात कर रहे हैं जन सेवा केन्द्र या Common service center के बारे में । जिसे आप अपने गाँव कस्बे  में बड़ी आसानी से कर सकते हैं ।

पहाड़ो पर लोगों को छोटे कार्य के लिए भी बहुत दूर दूर जाना होता है अतः उत्तराखंड में देव भूमि जनसेवा केंद्र की सफलता की संभावनाएं अधिक है ।

जन सेवा केन्द्र कैसे खोले

जान सेवा केंद्र खोलने के लिए आपको इंटरनेट का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। उत्तराखंड में  जन सेवा केंद्र खोलने के लिए सर्वप्रथम आपको  http://register.csc.gov.in  पर जाकर कॉमन सर्विस सेंटर के लिए अपना  रजिस्ट्रेशन करवाना होगा ।  इस रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में आपको 1400  का शुल्क देंंना पड़ेगा।

 

How to Open Jan Seva Kendra in Hindi - जनसेवा केंद्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? | CMS CSC Portal - YouTube

रजिस्ट्रेशन के दौरान आपको उस जगह की फ़ोटो भी अपलोड करनी पड़ेगी  जहाँ आप सेंटर खोलना चाहते हैं। फार्म को पूरा भरने के बाद आपको  एक id प्राप्त होगी  जिससे आप अपने  आवेदन को  ट्रैक कर सकते हो। जब   आवेदन स्वीकार हो जाएगा आपको इस काम का  प्रशिक्षण दिया जाएगा। और आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा। फिर आपको ज़्यदातर सभी सरकारी और बिना सरकारी योजनाओं और कार्यो को करने की अनुमति डिजिटल रूप से मिल जाएगी।

देवभूमि डिजिटल जन सेवा केंद्र के लिए आवश्यक चीजें

  • 100 से 150 वर्ग मीटर का कमरा
  • एक या दो पर्सनल कप्यूटर जिसमे windows xp के लेटेस्ट वर्जन हो
  • एक या दो प्रिंटर
  • डिजिटल कैमरा /वेब कैमरा / अच्छे कैमरा वाला मोबाइल फोन
  • Biomatric scaner
  • इंटरनेट कनेक्शन अच्छी स्पीड वाला।

जन सेवा केंद्र में होने वाले कार्य 

आप  अपने केंद्र और ऑनलाइन कोर्सेज , csc बाजार, कृषि सेवायें , ई  कॉमर्स  , एयर , रेल, बस टिकट, पैन कार्ड , पासपोर्ट, बिल जमा, रिचार्ज, पैसे निकलना आदि कार्य ऑनलाइन कर पाओगे।

devbhumi jan seva kendra स्वरोजगार के लिए एक अच्छा विकल्प है।

इसके लिए सरकार आपसे कोई चार्ज नही लेगी। यदि बैंक से पैसा निकलना, आधार कार्ड के काम, पैन कार्ड के काम, ऑनलाइन आवेदन, आदि डिजिटल कार्य नजदीक में हो जाय तो, पहाड़ के स्थानीय नागरिकों को भी काफी सुविधा हो जाएगी। और वो लोग जिला मुख्यालय जाने के लिए 200 से 300 तक खर्च कर देते हैं। अगर उनके घर  के पास ये सुविधा खोल दे तो 100 रुपये तक  वो उत्तराखंड जन सेवा केंद्र वाले को खुशी ख़ुशी देंगे। इस हिसाब से जन सेवा केंद्र वाले कि अच्छी कमाई हो जाएगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
दून की शैफाली ने होम डेकॉर को दिया नया रूप , देखकर बन जायगा आपका दिन उत्तराखंड के इस अद्भुत मंदिर में पातालमुखी हैं शिवलिंग,यही माता सती ने त्यागे थे प्राण इस मतलबी दुनिया में ये बैंक भर रहा है भूखे,असहाय लोगों का पेट , हल्दवानी के इस बैंक को आप भी कीजिये सलाम सिलबट्टे को पहाड़ी महिलाओं ने बनाया स्वरोजगार , दिया खाने में देशी स्वाद का तड़का श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा है सिखों का तीसरा सबसे पवित्र तीर्थ स्थल, जानिए क्या इसकी खासियत