Uttarakhand School News : उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के एक स्कूल से कुछ हैरान करने वाली घटना सामने आ रही है । अल्मोड़ा के इस स्कूल में बच्चे अचानक बीमार हो रहे हैं । और एक एक एक इस बीमारी काफी बच्चे ग्रसित हो चुके जिसके वजह से प्रशासन ने इस स्च्होल को कुछ दिनों के लिए बंद करने के लिए कहा है ।
घटना अल्मोड़ा जिले के स्याल्दे ब्लाक के राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय वल्मरा की है जहाँ पर इस स्कूल के 22 बच्चों में अचानक बुखार, खांसी और जुकाम जैसे लक्षण देखे जा रहे है । और एक साथ इतने बच्चों के बीमार होने ये स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है । बच्चों के बीमार होने का अभी तक कोई पुख्ता कारन सामने नहीं आया है ।
एक छात्र की स्थिति हुई गंभीर
अल्मोड़ा जिले के राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय वल्मरा स्कूल में 22 छात्रों के अचानक बीमार हो गए हैं जिसमे से एक छात्र की शती इस समय गंभीर है । जिसकी वजह से उसे दिल्ली रेफेर किया गया है । इस घटना का संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने स्कूल को 3 दिन के लिए बंद करने के आदेश दिए हैं ।
अल्मोड़ा जिले के सीएमओ डा. आरसी पंत के अनुसार मामले के बारे के कारणों का पता लगाया जा रहा है । और अगर अजरुरत होगी तो सभी बच्चोंकी जांच की जायगी और बीमारी के बारे पता लगाया जायगा । आपको बता दें स्कूलमे संक्रमण का स्तर धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है । (Uttarakhand School News)
3 दिन के लिए बंद किये गए स्कूल (Uttarakhand School News)
आपको बता उत्तराखंड के स्याल्दे ब्लाक के राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय वल्मरा में छात्र-छात्राएं की संख्या 44 पढ़ते हैं। पीछे दिनों में कुछ छात्रों में अचानक सर्दी, जुकाम और बुखार की शिकायत आने लगी। जिसके बाद धीरे धीरे ये बीमार होने वाले बच्चों की संख्या बढ़ती रही । जो अब तक बाद कर 22 हो गयी है ।
संक्रमण के बढ़ने से शिक्षा विभाग हरकत में आया और स्कूल को तत्काल 3 तीन दिनों के बंद कर दिया गया । जिससे अन्य बच्चे संक्रमित न हो । आपको बता दें संक्रमित बच्चों में 14 बच्चे कक्षा 7 के छात्र हैं . जानकारी के अनुसार एक बच्चे की तबियत ज्यादा कहरब होने पर उसे अल्मोड़ा के भिकियासैंण के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया । जहाँ से तबियत और बिगड़ने से उसे दिल्ली रेफेर किया गया है । स्वास्थ्य विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है । (Uttarakhand School News)
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHA TSAPP GROUP से जुडिए |
|
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए | ![]() |