Join Group☝️

उत्तराखंड से हिम तेंदुए को लेकर आयी खुशखबरी, राज्य में चल रही है इस दुर्लभ जीव को बचाने की मुहीम

भारत और पूरी दुनिया  में दुर्लभ जीवों को बचाने  के लिए काफी प्रयास किये जा रहे हैं । अभी हाल ही भारत लाये गए चीते इस बात उदहारण हैं। ऐसे ही एक अन्य दुर्लभ जीव है हिम तेंदुआ , जिसको बचाने  के प्रयास  उत्तराखंड में लंबे वक्त से किये जा रहे है । इसी बिच हिम तेंदुए को लेकर एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है ।

उत्तराखंड में हिम तेंदुओं  की गणना और इस दुर्लभ जीव को बचाने की  जो कोशिशें चल रही थीं, इन कोशिशों के सफल नतीजे भी देखने को मिले हैं।

यह भी पढ़ें : बदरीनाथ में मिले जैव ईंधन के भंडार , काई से होगा बायो डीजल का निर्माण

 बढ़ रहा है स्नो लेपर्ड का कुनबा

स्नो लेपर्ड…दुनिया के सबसे खूबसूरत और दुर्लभ जीवों में से एक।  उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्रों में स्नो लेपर्ड का कुनबा बढ़ रहा है, जो कि जैव विविधता के लिहाज से शुभ संकेत है। राज्य में लंबे वक्त से हिम तेंदुओं की गणना और इस दुर्लभ जीव को बचाने की कोशिशें चल रही थीं, इन कोशिशों के सफल नतीजे भी देखने को मिले हैं। राज्य में हिम तेंदुओं की तादाद बढ़ गई है।

Snow Leopard Couple Stock Photos - Free & Royalty-Free Stock Photos from Dreamstime

वन मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रदेश में हिम तेंदुओं की बढ़ती आबादी पर प्रदेशवासियों, वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं इस कार्य में लगे गैर सरकारी संगठनों को बधाई दी है। हिम तेंदुए राज्य के 3000 मीटर की ऊंचाई वाले हिमालयी क्षेत्र में रहते हैं। कैमरा ट्रैप में हिम तेंदुओं की गतिविधियां अक्सर नजर आती हैं। उत्तराखंड  के उत्तरकाशी की नेलांग वैली में भी हिम तेंदुओं को कई बार देखा गया है।

यह  भी पढ़ें : देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे में देखने को मिलेगा अद्भुत नज़ारा, वन्यजीवों का रखा गया है विशेष ध्यान

संख्या 86 से पहुंची 121

23 अक्टूबर को विश्व हिम तेंदुआ दिवस से ठीक पहले वन विभाग ने इन्हें लेकर आंकड़े जारी किए है, जिसके अनुसार राज्य में करीब 121 हिम तेंदुए हैं। 2016 में एक आकलन के दौरान इनकी संख्या 86 के आसपास थी। वन विभाग पिछले एक साल से इनकी गणना के काम में जुटा था। पहली बार इनका सही आकलन कर अहम डाटा बैंक भी तैयार किया गया है।

Uttarakhand: pair of rare snow leopards seen in Nanda Devi National Park - उत्तराखंड : नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क में दिखा दुर्लभ हिम तेंदुओं का जोड़ा

 

 

चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन समीर सिन्हा ने बताया कि राज्य में हिम तेंदुए के लिये उपलब्ध क्षेत्रफल को 12764.35 वर्ग किमी अगणित किया गया है। गणना 2 चरणों में संपन्न की गयी है। जिसमें गोविन्द राष्ट्रीय उद्यान एवं वन्य जीव विहार, केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग, नन्दा देवी बायोस्फियर के उच्च स्थलीय क्षेत्र तथा उत्तराखण्ड के ट्रांस हिमालयी क्षेत्र शामिल किए गए। इस वैज्ञानिक अध्ययन के अनुसार उत्तराखण्ड में हिम तेंदुओं की अनुमानित संख्या 121 आंकी गई

 

उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए Whatsapp, logo Icon in Social Media
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए Telegram icon - Free download on Iconfinder

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
दून की शैफाली ने होम डेकॉर को दिया नया रूप , देखकर बन जायगा आपका दिन उत्तराखंड के इस अद्भुत मंदिर में पातालमुखी हैं शिवलिंग,यही माता सती ने त्यागे थे प्राण इस मतलबी दुनिया में ये बैंक भर रहा है भूखे,असहाय लोगों का पेट , हल्दवानी के इस बैंक को आप भी कीजिये सलाम सिलबट्टे को पहाड़ी महिलाओं ने बनाया स्वरोजगार , दिया खाने में देशी स्वाद का तड़का श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा है सिखों का तीसरा सबसे पवित्र तीर्थ स्थल, जानिए क्या इसकी खासियत