देवभूमि की ये बेटी दे रही प्रेरणा स्रोत , दृष्टिबाधित होते हुए भी कॉलेज टॉप कर पाया गोल्ड मैडल
|

देवभूमि की ये बेटी बनी प्रेरणा स्रोत , दृष्टिबाधित होते हुए भी कॉलेज टॉप कर पाया गोल्ड मैडल

देवभूमि की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के दम पर अपना एक अलग मुकाम बना रही है । शिक्षा या खेल कूद हर जगह अपने मेहनत ऊँचा स्थान प्राप्त कर रही है . आज हम आपको उत्तराखंड की एक ऐसी बेटी के बारे में बता रहे हैं जिसने अपनी शारीरिक कमी को पीछे छोड़ते हुए सफलता पायी और अपने  के परिजनों का सिर गर्व से ऊंचा किया साथ साथ ही दूसरी लड़कियों के प्ररेणा भी बनी है .

देवभूमि की की कई  सफल बेटियों से  इस बेटी वंशिका कहानी बाकि की  बेटियों से बहुत अलग है। क्युकी  वंशिका को ईश्वर ने सब कुछ देकर भी अधूरा से रक्खा। जी हां  देवभूमि उत्तराखंड की बेटी वंशिका  जन्म से ही दृष्टिबाधित है लेकिन उन्होंने इस कमी को  अपनी सफलता के आड़े कभी भी नहीं आने दिया

कॉलेज में किया टॉप पाया गोल्ड मेडल

हम बात कर रहे हैं  देहरादून की रहने वाली है वंशिका मल्लिक की। आपको बता दें  वंशिका मलिक जन्म से ही दृष्टिबाधित है। आजीवन उन्होंने अपनी आँखों से इस दुनिया को नहीं देखा है . ईश्वर ने उन्हें नेत्र ना देकर नाइंसाफी करी लेकिन वंशिका ने अपनी अपनी मेहनत से इस कमी को पीछे  छोड़ सफलता पायी है।

Tag: भूमि की बेटी वंशिका - UK POSITIVE NEWS

देहरादून की वंशिका ने मात्र 23 वर्ष की आयु में महिला महाविद्यालय PG कॉलेज कनखल हरिद्वार से M.A. म्यूजिक में टॉप कर के सब के लिए मिसाल कायम करी है । जिसके लिए  1 दिसंबर को वंशिका को हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सटी में दीक्षांत समारोह में   गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया है ।

संगीत की शिक्षिका बनाने का सपना

वंशिका के माता पिता को अपनी बेटी पर गर्व है।  वंशिका के पिता का नाम राजकुमार पेशे से एक बिजनेसमैन है , जबकि माता का नाम कृतिका मल्लिक ग्रहणी है। वंशिका की इस बड़ी सफलता से जहां उनके परिवार में खुशी का माहौल है वहीं उनकी संघर्ष सभी बेटियों के प्रेरणा है ।

एचएनबी गढ़वाल विविः दीक्षांत समारोह में ढोल वादक सोहन लाल को प्रदान की गई मानद उपाधि

 

आपको बता दें वंशिका मल्लिक बचपन  से ही पढ़ने में बहुत मेधावी  रही है।  वंशिका के कहा की वे संगीत की शिक्षिका बनना चाहती है और साथ ही गवर्नमेंट सेक्टर में ही जॉब करना चाहती है। आपको बताताटी कॉलेज की पढाई के साथ साथ वंशिका कई और तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं की  की तैयारी भी कर रही है।

 

 

Similar Posts