Uttarakhand Volvo bus Fare News: उत्तराखंड रोडवेज में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी , लगातार बढ़ती हुई महंगाई के बीच उत्तराखण्ड के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आ रही है । जी हां अब उत्तराखंड में सफर सस्ता होने जा रहा है ।
उत्तराखण्ड परिवहन निगम ने हल्द्वानी देहरादून रूट पर दौड़ने वाली वाल्वो बस के किराए में 336 रूपए की कटौती कर दी है । (Uttarakhand Volvo bus fare news) इसके अतिरिक्त भी अन्य रूपों पर भी वाल्वो बसों के किराए में उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा कमी की गई है ।

घटेगा जेब का बोझ
किराया कम होने से (Uttarakhand Volvo bus fare news)जहां अब यात्रियों की जेबों का बोझ काफी कम हो जाएगा वहीं उन्हें कम पैसों में भी अच्छी सुविधा मिल जाएगी । अभी तक सामने आ रही जानकारी के मुताबिक वाल्वो बसों के किराए में कटौती का कारण सवारियां कम मिलना बताया गया है । (Uttarakhand Volvo bus fare news)
कितना होगा किराया
इस खबर के संबंध में परिवहन निगम के हल्द्वानी डिपो के सहायक महाप्रबंधक श्री एसएस बिष्ट जी ने बताया कि अब हल्द्वानी से देहरादून की यात्रा करने वाले लोगों को वाल्वो बसों में 1103 रूपए प्रति व्यक्ति किराया देना होगा ।
अभी तक यह 1439 रू0 था । इसी तरह हल्द्वानी अब से हरिद्वार का किराया भी 1103 प्रति जन के स्थान पर 883 रू0 प्रति जन कर दिया गया है । (Uttarakhand Volvo bus fare news)