उत्तराखंड के लिए एक बड़ी खुशभाबरी आयी है . गणतंत्र दिवस पर प्रस्तुत की गयी झांकी को पहला स्थान प्राप्त हुआ है . ीा पुरूस्कार के मिलने से पूरे प्रदेश सौहार्द और ख़ुशी का माहौल है .
राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तराखंड की झांकी मानसखंड ने पूरे देश का जीत दिल जीत लये है । आपको बता दें की उत्तराखंड की गौरवान्वित पल इतिहास में पहली बार मिला है । जिससे पूरे देश में ख़ुशी की लहर आ गयी है ।
मुख्यमंत्री ने दी जानकारी
उत्तराखण्ड की झांकी को मिला देश भर में प्रथम स्थान मिलने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है उन्होंने इसके अथक प्रयास करने वाले सभी लोगों को धायनवाद दिया . जिनकी मेहनत से उत्तराखंड की झांकी पहला स्थान मिला है ।
गौरवशाली क्षण!
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कर्तव्य पथ पर निकाली गई झांकियों में देवभूमि के वैभवशाली सांस्कृतिक गौरव को परिलक्षित करती 'मानसखण्ड' पर आधारित उत्तराखण्ड की झांकी को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई। pic.twitter.com/t9YpMXDmm8
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 30, 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा की कि यह उपलब्धि हासिल करना समूचे उत्तराखण्ड के लिए गौरव का पल है। मुख्यमंत्री ने कहा की पुराणों और उपनिषदों में में कुमाऊं मंडल मानसखंड के कहा गया है । साथ ही गढ़वाल मंडल को केदारखंड कहा गया है।
पहली बार स्थापित किया कीर्तिमान
आपको बता दें उत्तराखंड को पहली बार यह सम्मान मिला है। इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रस्तुत झांकी मानसखंड की छटा निराली रही। जिसने भी इसकी जलक देखि वो तारीफ किये बिना नहीं रह सका । उत्तराखंड की मानसखंड झांकी के आगे व मध्य भाग में जहां कार्बेट नेशनल पार्क में घुमते करते हुए जानवर व् पक्षी से हिरन, बारहसिंघा, घुरल, मोर का विहंगम नज़ारा था .
इस झांकी के पीछे के हिस्से में विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर मंदिर समूह और देवदार के वृक्षों को दर्शाया गया था। इसके साथ ही ही प्रसिद्ध लोक कला ऐपण काे भी झांकी दिखाया गया था। झांकी में कुमाऊं के पारम्परिक लोकनृत्य छोलिया करते कलाकारों में चार चांद लगा दिए थे। छोलिया नृत्य करते कलाकारों ने जहां सुप्रसिद्ध गीत बेडू पाकों बारामास की धुन पर जमकर ठुमके लगाए थे साथ ही झांकी का थीम सांग जै हो कुमाऊं, जै हो गढ़वाल ने भी दर्शकों का खूब मन मोहा था।
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए | |
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए | ![]() |