उत्तराखंड के किसानों के लिए आयी खुशखबरी , उन्नत खेती सिखने के लिए सरकार जल्दी ही करवाएगी विदेश यात्रा
|

उत्तराखंड के किसानों के लिए आयी खुशखबरी , उन्नत खेती सिखने के लिए सरकार जल्दी ही करवाएगी विदेश यात्रा

उत्तराखंड के किसानो के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ रही है । उत्तराखंड राज्य का सहकारिता विभाग अब किसानों को विदेश भेजने की तैयारी में है. सहकारिता विभाग ने सभी सीडीओ, डीएम को अपने-अपने जिले से एक-एक  प्रगतिशील किसान की लिस्ट देने को कहा है, जो अपने अपने फील्ड में अच्छा काम कर रहे हैं

ऐसे किसानों जो मेहनत और लगन से अपना कृषि कार्य कर रहे हैं उनको उन्नत खेती के लिए विदेशों में विजिट करवाया जाएगा, आपको बता दें  10-10 किसानों को उत्तराखंड  हिमाचल प्रदेश,  लेह, लद्दाख, राजस्थान जैसे राज्यों से सरकारी  विभागीय खर्चे पर वहां के मॉड्यूल  व् तकनीक को समझने के लिए भेजा जाएगा.

उन्नत खेती के लिए होगी विदेशों में विजिट

सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सेब, डेयरी, भेड़ बकरी, मछली के 10- 10 प्रगतिशील  किसानों को अध्ययन के लिए कश्मीर, हिमाचल, गुजरात , गोवा,  आंध्र प्रदेश , राजस्थान, लेह, लद्दाख भेजा जाएगा, ताकि किसान वहां का अध्ययन कर अपने यहां और प्रगति कर सकें.

Western FarmPress: 13 innovators picked to lead harvest automation initiative – CDFA's Planting Seeds BlogCDFA's Planting Seeds Blog

 

इसके अलावा बद्री घी को बढ़ावा देने के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रपोजल बनाने के भी निर्देश दिए.उन्होंने कहा कि 2019 से राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना 4 विभागों  द्वारा किसानों की आमदनी दोगुनी कर रही है. जिसकी कारण  अच्छे नतीजे अब सामने आ रहे हैं.

बढ़ रही है बद्री घी की डिमांड

मंत्री डॉ रावत ने कहा कि परियोजना कोऑपरेटिव कलेक्टिव फार्मिंग भी कर रही है जौनपुर और चंपावत में सब्जी और अदरक की पैदावार  किसान अच्छा कर रहे हैं. मंत्री डॉ रावत  ने कहा की डेयरी विभाग को निर्देश दिया है कि बद्री गाय पालन  पर विशेष रूप से  ध्यान दिया जाए। साथ ही  100 करोड़ रुपए की बद्री गायके लिए प्रस्ताव  लाया जाये।

पहाड़ की बद्री गाय का शुद्ध घी अब मिल रहा है अमेजन पर - दुधवा लाइव

 

इस परियोजना निदेशक डेयरी के अनुसार  कि पिछले  वर्ष डेयरी को 22 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी  . इस वर्ष ₹13 करोड़ में से ₹3 करोड़ 26 लाख  खर्च हुए हैं. आपको बता दें  की बद्री घी महानगरों में 2500  किलो मूल्य से बिक रहा है व्इ सकी की बहुत डिमांड बढ़ी है.

 

उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए Whatsapp, logo Icon in Social Media
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए Telegram icon - Free download on Iconfinder

Similar Posts