Join Group☝️

उत्तराखंडशिक्षा 

Uttrakhand Board Result 2023 Direct Link: घोषित किये गए 10वीं-12वीं का बोर्ड़ परीक्षा का रिजल्ट , डायरेक्ट लिंक से करें रिजल्ट चेक , टिहरी के सुशांत चंद्रवंशी हाईस्कूल में किया टॉप, इंटरमीडिएट में जसपुर की तनु ने मारी बाज़ी

Uttrakhand Board Result 2023 Direct Link: आज सुबह 11:00 बजे उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। विद्यार्थी बेसब्री से नतीजों का इंतजार कर रहे थे । यदि आपने भी स्कूल इंटर में से कोई भी चलती है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। Uttrakhand Board Result 2023 Direct Link

रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक

सभी परीक्षार्थी नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर  अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

 

10वीं-12वीं का बोर्ड़ परीक्षा का रिजल्ट  डायरेक्ट लिंक 

 

टिहरी के सुशांत ने हाई स्कूल में किया टॉप

प्राप्त जानकारी के अनुसार टिहरी गढ़वाल के सुशांत चंद्रवंशी ने हाई स्कूल में उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन करते हुए टॉप किया है . उन्होंने 99% अंक अर्जित किए और राज्य में सर्वोच्च रैंक प्राप्त किया।

 

इंटरमीडिएट में जसपुर की तनु ने मारी बाज़ी 

इंटरमीडिएट की परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर जसपुर की छात्रा तनु चौहान ने 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में सर्वोच्च अंक प्राप्त किया है.

 

इस साल , राज्य भर से 2,59,439 ने  छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी और अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे । लगभग 132,000 उम्मीदवार हाई स्कूल परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 127,000 उम्मीदवार इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हुए थे ।

आज बोर्ड सभागार में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी द्वारा परिणाम जारी किया गया। Uttrakhand Board Result 2023 Direct Link

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने उत्तराखंड बोर्ड द्वारा आयोजित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के परिणाम की  घोषणा की है. आपको बता दें हाई स्कूल परीक्षा के लिए उत्तीर्ण होने की दर 85.17% है, जिसमें 81.48% लड़के और 88.94% लड़कियां उत्तीर्ण हैं। इसके अलावा, इंटरमीडिएट परीक्षा में 80.98% की उत्तीर्ण दर है, जिसमें 78.48% लड़के और 83.49% लड़कियां उत्तीर्ण हैं।

 

Advertisement
Back to top button
दून की शैफाली ने होम डेकॉर को दिया नया रूप , देखकर बन जायगा आपका दिन उत्तराखंड के इस अद्भुत मंदिर में पातालमुखी हैं शिवलिंग,यही माता सती ने त्यागे थे प्राण इस मतलबी दुनिया में ये बैंक भर रहा है भूखे,असहाय लोगों का पेट , हल्दवानी के इस बैंक को आप भी कीजिये सलाम सिलबट्टे को पहाड़ी महिलाओं ने बनाया स्वरोजगार , दिया खाने में देशी स्वाद का तड़का श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा है सिखों का तीसरा सबसे पवित्र तीर्थ स्थल, जानिए क्या इसकी खासियत