हम सबने कभी न कभी खेलने के डांट जरूर खायी हुई है . लेकिन आज के इस समय में देवभूमि के होनहार इसी खेल कूद से प्रदेश और देश का नाम पूरी दुनिया में ऊंचा कर रहे हैं . पड़ही के साथ साथ खेलों में भी भविष्य बनाने की अब असीमित संभावनाएं हो गयी हैं . और प्रदेश के कई अपनी प्रतिभा से अपने पैवर और क्षेत्र को गौरवंगीत कर रहे हैं .
मानसी नेगी, स्नेह राणा, वंदना कटारिया, ऋषभ पंत और न जाने कितने ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने उत्तराखंड के साधारण परिवारों को बेहद खास बना दिया। ये सब कुछ हो सका, इनके खेल की वजह से। आज हम आपको ऐसी ही एक बेटी की सच्ची और अच्छी कहानी से रू-ब-रू करवा रहे हैं।
अंडर 15 क्रिकेट टीम में हुआ चयन
जिस बच्चे में प्रतिभा है, वो बड़े मंच पर सामने आ रहा है और नया इतिहास रच रहा है। उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं लेकिन उन्हें जरूरत है तराशने की। इन्ही होनहारों में शामिल हैं 14 साल की इस बिटिया कनिका नेगी भी । कनिका नेगी 9वीं कक्षा में पढ़ रही हैं
। पौड़ी ज़िले के दुगड्डा ब्लॉक के डाडामंडी की की इस बिटिया का सलेक्शन उत्तराखंंड की अंडर 15 क्रिकेट टीम में हुआ है। दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI द्वारा नेशनल लेवल पर वूमेन अंडर 15 ट्रॉफी का आयोजन करवाया जाना है। इसके लिए उत्तराखंड की टीम का चयन हुआ है। इसमें 14 साल की कनिका नेगी भी शामिल है।
माता पिता ने दिया हौसला
पिता सुमित नेगी और मां श्वेता नेगी ने बेटी को हौसला दिया, 8 साल की उम्र में कनिका ने क्रिकेट का बल्ला थामा। यहां से कनिका के दिल में क्रिकेट का जुनून सवार हो गया। पढ़ाई लिखाई के साथ साथ कनिका क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने लगी ।
इसके बाद आखिरकार समर वैली स्कूल देहरादून की इस छात्रा का सलेक्शन उत्तराखंड अंडर 15 टीम में हो गया। कनिका का सलेक्शन बतौर ऑलराउंडर हुआ है। यानी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में इस बेटी का हुनर कमाल का है।
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए | |
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए | ![]() |