Join Group☝️

उत्तराखंड के गढ़वाल की इस बिटिया ने किया क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन , उत्तराखंंड की अंडर 15 क्रिकेट टीम में हुआ चयन

हम सबने कभी न कभी खेलने के डांट जरूर खायी हुई है . लेकिन आज के इस समय में देवभूमि के होनहार इसी  खेल कूद से  प्रदेश और देश का नाम पूरी दुनिया में ऊंचा कर रहे हैं . पड़ही के साथ साथ खेलों में भी भविष्य बनाने की अब असीमित संभावनाएं हो गयी हैं . और प्रदेश के कई अपनी प्रतिभा से अपने पैवर और क्षेत्र को गौरवंगीत कर  रहे हैं .

मानसी नेगी, स्नेह राणा, वंदना कटारिया, ऋषभ पंत और न जाने कितने ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने उत्तराखंड के साधारण परिवारों को बेहद खास बना दिया। ये सब कुछ हो सका, इनके खेल की वजह से। आज हम आपको ऐसी ही एक बेटी की सच्ची और अच्छी कहानी से रू-ब-रू करवा रहे हैं।

अंडर 15 क्रिकेट टीम में हुआ चयन

जिस बच्चे में प्रतिभा है, वो बड़े मंच पर सामने आ रहा है और नया इतिहास रच रहा है। उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं लेकिन उन्हें जरूरत है तराशने की। इन्ही होनहारों में शामिल हैं 14 साल की इस बिटिया कनिका नेगी भी । कनिका नेगी 9वीं कक्षा में  पढ़ रही हैं

Cwg:भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को हराकर रचा इतिहास, पहली बार क्रिकेट में  मिलेगा पदक, मंधाना की तूफानी पारी - Commonwealth Games 2022 Indian Women's  Team Reached The ...

। पौड़ी ज़िले के दुगड्डा ब्लॉक के डाडामंडी की की इस बिटिया का सलेक्शन उत्तराखंंड की अंडर 15 क्रिकेट टीम में हुआ है। दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI द्वारा नेशनल लेवल पर वूमेन अंडर 15 ट्रॉफी का आयोजन करवाया जाना है। इसके लिए उत्तराखंड की टीम का चयन हुआ है। इसमें 14 साल की कनिका नेगी भी शामिल है।

माता पिता ने दिया हौसला

पिता सुमित नेगी और मां श्वेता नेगी ने बेटी को हौसला दिया, 8 साल की उम्र में कनिका ने क्रिकेट का बल्ला थामा। यहां से कनिका के दिल में क्रिकेट का जुनून सवार हो गया। पढ़ाई लिखाई के साथ साथ कनिका क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने लगी ।

BCCI का बड़ा ऐलान, अब महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को पुरुषों के बराबर मिलेगी  मैच फीस - bcci secretary jay shah announces the match fee for both men and women  cricketers will be

इसके बाद आखिरकार समर वैली स्कूल देहरादून की इस छात्रा का सलेक्शन उत्तराखंड अंडर 15 टीम में हो गया। कनिका का सलेक्शन बतौर ऑलराउंडर हुआ है। यानी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में इस बेटी का हुनर कमाल का है।

उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए Whatsapp, logo Icon in Social Media
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए Telegram icon - Free download on Iconfinder

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
दून की शैफाली ने होम डेकॉर को दिया नया रूप , देखकर बन जायगा आपका दिन उत्तराखंड के इस अद्भुत मंदिर में पातालमुखी हैं शिवलिंग,यही माता सती ने त्यागे थे प्राण इस मतलबी दुनिया में ये बैंक भर रहा है भूखे,असहाय लोगों का पेट , हल्दवानी के इस बैंक को आप भी कीजिये सलाम सिलबट्टे को पहाड़ी महिलाओं ने बनाया स्वरोजगार , दिया खाने में देशी स्वाद का तड़का श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा है सिखों का तीसरा सबसे पवित्र तीर्थ स्थल, जानिए क्या इसकी खासियत