Vande Bharat Dehradun to Delhi Stoppage
|

Vande Bharat Dehradun to Delhi Stoppage: निर्धारित किये गए वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज, 4 घंटे 20 मिनट के इस सफर का जाने पूरा शेड्यूल

Vande Bharat Dehradun to Delhi Stoppage: जब से बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की घोषणा की गई है तब से उत्तराखंड के यात्री एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं पिछले दिन इस ट्रेन का सफल प्रयोग किया गया जिसमें  दिल्ली से देहरादून तक की यात्रा तय करने में लिए जाने वाले समय का निर्धारण किया गया।

मंगलवार 23 मई को वंदे भारत एक्सप्रेस का सफल ट्रायल किया गया जिसमें ट्रेन को सुबह 5:30 बजे नई दिल्ली से और ट्रेन सुबह 9:50 पर पहुंच गई इस प्रकार ट्रेन को दिल्ली से देहरादून तक की दूरी तय करने में 4 घंटे 20 मिनट का समय लगा। जिसमें ट्रेन हरिद्वार में 5 मिनट के लिए रोकी गई। Vande Bharat Dehradun to Delhi Stoppage

वापसी में देहरादून से दिल्ली तक की यात्रा ट्रेन में केवल 4 घंटे में कोई की आपको बता दें ट्रेन में 285 किलोमीटर की दूरी ई को तय करने में लगभग 4 घंटे का सफर दें ट्रेन को दोपहर 2:00 बजे देहरादून से रवाना किया गया और यह शाम को करीब 6:30 बजे आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचेगी

Delhi Dehradun Vande Bharat Express Trail : देहरादून से दिल्ली के बीच किया गया वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रायल , 2 दिन बाद होगा उद्धाटन - E-DevBhoomi.com

वन्दे भारत एक्सप्रेस के स्टॉपेज 

इस सफल ट्रायल के पश्चात अब 25 मई को वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया जाएगा जिसमें 25 मई को सुबह 11:00 बजे ट्रेन को थोड़ा दूर से हरी झंडी दिखाई जाएगी . आइए अब आपको देहरादून से दिल्ली तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में निर्धारित किए गए स्टॉपेजेस के बारे में जानकारी देते हैं। देहरादून से दिल्ली के बीच 7 रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के स्टॉपेज निर्धारित किए गए हैं जिसमें से पहला हरिद्वार दूसरा रुड़की तीसरा सहारनपुर चौथा मुजफ्फरनगर और मेरठ सिटी और सातवां और अंतिम आनंद विहार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन होगा। Vande Bharat Dehradun to Delhi Stoppage

Vande Bharat Dehradun to Delhi Stoppage

  1. देहरादून
  2. हरिद्वार
  3. रुड़की
  4. सहारनपुर
  5. मुजफ्फरनगर
  6. मेरठ सिटी
  7. आनंद विहार (नई दिल्ली)

 

इन  स्टॉपेज की जानकारी के साथ अभी इन स्टॉपेज पर ट्रेन के रुकने का समय निर्धारित नहीं किया गया है और किराया भी अभी पूर्ण रुप से नहीं जारी किया गया है आपको बता दें ट्रेन की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी

क्या होगी  यात्रियों की क्षमता

आपको बता दें वंदे भारत एक्सप्रेस में कोई आठ कोच जुड़े बनाने जोड़े जाएंगे जिसमें कुल 570 यात्री यात्रा कर सकते हैं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित ट्रेन है और इसमें ऑटोमेटिक दरवाजे भी लगे हुए हैं जया को यात्री बने 2 डिग्री तक रोटेट कर सकते हैं इनको पूरी तरह से लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस बनाया गया है और पावर बैकअप का का भी इंतजाम किया गया है।  Vande Bharat Dehradun to Delhi Stoppage

वन्दे भारत एक्सप्रेस संचालन का पूरा  शेड्यूल

आपको बता दें उद्घाटन के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन प्रतिदिन देहरादून से दिल्ली के बीच किया जाएगा जिसमें सुबह 7:00 बजे ट्रेन देहरादून से रवाना होगी और सुबह 11:30 बजे आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचेगी इसके बाद ट्रेन शाम 5:50 पर आनंद विहार रेलवे स्टेशन से रवाना की जाएगी और रात्रि 10:20 पर देहरादून पहुंच जाएगी। Vande Bharat Dehradun to Delhi Stoppage

 

 

Similar Posts