Join Group☝️

1 दिन की मासूम को माँ छोड़ गयी नहर किनारे , पर्ची पर लिखी ये वजह

कहते हैं मजबूरी में आदमी क्या के नहीं करता है । लेकिन  क्या कोई भी  मजबूरी इतनी  बड़ी हो सकती है । इस सर्द मौसम में एक दूध मुही बच्ची को कई अकेला छोड़ कर कर चले जाये। जी हाँ अपने सही सुना हाल ही में एक ऐसी ही मार्मिक घटना सम्मन आयी हैं । जिसमे एक माँ अपनी 1 दिन बच्ची को सड़क पर नहर के किनारे छोड़ दिया . और उसके साथ मजबूरी के नाम की एक पर्ची भी छोड़ गयी .

घटना देहरादून के विकास नगर की । जहाँ पुलिस को किसी ने एक बच्ची के रस्ते पर मिलने की सुचना दी गयी । और मौके पर पुलिस ने पहुंच   कर कार्यवाही शुरू की .

1 दिन बच्ची को छोड़ा नहर के पास

महिला ने अपनी दुधमुंही बच्ची को नहर किनारे छोड़ दिया। बच्ची कंबल में लिपटी हुई थी। क्षेत्र के दो लोगों ने बच्ची को रोते हुए देखा तो वो उसे थाने ले गए। बच्ची के पास से एक पोटली भी मिली। जिसमें से एक पर्ची मिली है। इसमें महिला ने लिखा है कि उसकी और भी बेटियां हैं।

Town of Edinburgh announces partnership with Safe Haven Alliance | wthr.com

आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते वो इस बच्ची की अच्छी देखभाल नहीं कर सकती। घटना विकासनगर क्षेत्र की है। सोमवार दोपहर अनूप सिंह निवासी छोटूवाला और उनकी बेटी नीलम अंबाड़ी नहर के पास से गुजर रहे थे। तभी उन्हें कंबल में लिपटी बच्ची दिखाई दी

आर्थिक स्थिति खराब होने के दिया हवाला

उन्होंने आसपास पता किया, लेकिन बच्ची के परिजनों का पता नहीं चला। तब दोनों बच्ची को थाने ले आए। पुलिस ने बताया कि बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है। बच्ची के पास से एक पोटली भी मिली है। जिसमें साबुन आदि सामान रखा था। इसमें एक पर्ची भी मिली, जिसमें परिवार ने अपनी लाचारी बताई है।

Donate to UNICEF and make a difference | UNICEF India

इसमें लिखा है कि परिजन गरीब होने की वजह से बच्ची की परवरिश नहीं कर सकते। इस संबंध में सभी पुलिस थानों और चौकियों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद बच्ची को बाल शिशु कल्याण केंद्र, केदारपुरम, देहरादून भेज दिया है। अब उसके माता-पिता की तलाश की जा रही है। पुलिस आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

 

उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए Whatsapp, logo Icon in Social Media
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दून की शैफाली ने होम डेकॉर को दिया नया रूप , देखकर बन जायगा आपका दिन उत्तराखंड के इस अद्भुत मंदिर में पातालमुखी हैं शिवलिंग,यही माता सती ने त्यागे थे प्राण इस मतलबी दुनिया में ये बैंक भर रहा है भूखे,असहाय लोगों का पेट , हल्दवानी के इस बैंक को आप भी कीजिये सलाम सिलबट्टे को पहाड़ी महिलाओं ने बनाया स्वरोजगार , दिया खाने में देशी स्वाद का तड़का श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा है सिखों का तीसरा सबसे पवित्र तीर्थ स्थल, जानिए क्या इसकी खासियत