उत्तराखंड के पहाड़ के 80 वर्षीय दंपति ने फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा है । आपको ये जानकार आश्चर्य होगा कि पहाड़ के इस बुजुर्ग दंपति ने आज तक कैमरा नहीं देखा, ना ही कभी एक्टिंग की।प्रयोगधर्मी फिल्मों के लिए मशहूर फिल्म निर्देशक विनोद कापड़ी उत्तराखंड के एक बुजुर्ग दंपति की सच्ची कहानी को पर्दे पर उतारने वाले हैं।
फिल्म ‘बुबू हिमालय’ की शूटिंग बेरीनाग में शुरू हो गई है। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता और कई चर्चित फिल्में बना चुके विनोद कापड़ी की यह फिल्म बुबु हिमालय अगले साल रिलीज होगी।
कभी कैमरा नहीं देखा
निर्देशक विनोद कापड़ी ने आमा-बुबू के इस मुख्य किरदार के लिए बेरीनाग के उखाड़ा गांव के 78 वर्षीय पद्म सिंह और गढ़तिर की 68 वर्षीय हीरा देवी का चयन किया है । इन दोनों ने जीवन में ना कभी कैमरा देखा और ना ही कभी कोई एक्टिंग की है. फ़िल्मकार कापड़ी ने इन दोनों के साथ एक महीने तक वर्कशॉप की.उ
न्होंने प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है। इस प्रोजेक्ट के जरिए मुनस्यारी के रहने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग दंपति की सच्ची कहानी दर्शकों को बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। ‘बुबू हिमालय’ नाम से बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग बेरीनाग में शुरू हो गई है।
विनोद कापड़ी हैं फिल्म निर्देशक
विनोद कापड़ी मूलरूप से बेरीनाग के ही रहने वाले हैं। वो इससे पहले मिस टनकपुर हाजिर हो, पीहू और 1232 किलोमीटर जैसी चर्चित फिल्में बना चुके हैं। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता और कई चर्चित फिल्म बना चुके विनोद कापड़ी की यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। ‘बुबू हिमालय’ में संगीत गुलजार और विशाल भारद्वाज का होगा।
र्देशक विनोद कापड़ी ने बताया कि फिल्म बुबु हिमालय की पूरी शूटिंग उत्तराखंड में ही की जाएगी। फिल्म को लेकर कई ओटीटी प्लेटफार्म अपनी दिलचस्पी जता चुके हैं।
सारे कलाकार उत्तराखंड से
फिल्म के सारे कलाकार उत्तराखंड से ही लिए गए हैं। ऐसे में कापड़ी ने दोनों के साथ एक महीने की वर्कशाप की। एक्टिंग कोच अनूप त्रिवेदी की मदद ली। शेरनी फिल्म में विद्या बालन के साथ अहम किरदार निभा चुके अनूप नेशनल स्कूल आफ ड्रामा के पास आउट हैं।
फिल्म की शूटिंग बेरीनाग के बाद रीठा, चौकोड़ी, थल, नाचनी, दारमा घाटी के दांतू और दुग्तू गांव में होगी।
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए | |
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए | ![]() |