Jar

महिलायें आज के समय में अपने घर के साथमजबूत इरादे से काम रकर रही हैं।

Jar

कैसा हो की अगर अपने ही  घर के किसी काम को अपना स्वरोजगार बना कर समाज को कुछ कुछ अच्छा दिया जाये  

Jar

इसी इरादे के साथ समाज को  अच्छे खाद्य पदार्थ देने के लक्ष्य   शुरुआत हुई “नमकवाली” की। 

Jar

“नमकवाली” के  संचालिका शशि रतूड़ी महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का काम भी बाखूबी निभा रही हैं

Jar

 नमकवाली नामक एक पहल के तहत पहाड़ी महिलाएं देश के कोने कोने तक अपने बनाए प्रोडक्ट पहुंचा रही है

Jar

कंपनी मुख्य रूप से सिलबट्टे पर पिसा नमक तैयार करती है।

Jar

 इसकी खास बात ये है कि ये बिल्कुल नैचुरल व ऑर्गेनिक है। 

Jar

नमकवाली में डिमांड के साथ काम महिलाओं की संख्या बढ़ती गई है।

Jar

नमकवाली घी और नमक के अलावा कई तरह के मसाले भी तैयार करती है। 

Jar

जो कि पूरी तरह पहाड़ी तरीकों व तत्वों से मिलकर तैयार किए जाते हैं। 

Jar

नमक व मसालों में खास बात तो सिलबट्टे से ही आ जाती है।

Jar

 एक तरफ जहां, सिलबट्टे का चलन खत्म होता जा रहा है। वहीं ये महिलाएं इसी के इस्तेमाल से रोजगार बना रही हैं।

Jar

उत्तराखंड से जुडी ऐसी ही खास व् अन्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें