Join Group☝️

उत्तराखंड में दिख रही है स्विट्जरलैंड और केपटाउन जैसी अद्भुत विंटर लाइन, जानिए विंटर लाइन की खासियत

उत्तराखंड की खूबसूरती से तो सभी वाकिफ हैं । और सर्दीयों का मौसम शुरू होते ही यहाँ की सुंदरता कई गुना बाद जाती है। वैसे तो उत्तराखंड में कई खूबसूरत नारे देखने को मिलते है। पर मसूरी  और चकराता दिखने वाली खूबसूरत विंटर लाइन की बात ही  कुछ अलग है।

उत्तराखण्ड के चकराता में विंटर लाइन की लालिमा बिखरने से चकराता की खूबसूरती को चार चांद लग गए हैं। आपको बता दें विंटर लाइन को स्विटजरलैंड, केपटाउन  में देखा जाता है।

चकराता और मसूरी में दिखी विंटर  लाइन

चकराता में विंटर लाइन  के नज़ारे ने कई लोगों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। विंटर लाइन का ये  नजारा स्विटजरलैंड, केपटाउन और मसूरी के अलावा चकराता में भी दिख रहा है । उत्तराखंड में देखने वाली  विंटर लाइन को पर्यटक कैमरे में कैद करने के कई राज्यों से आते हैं।

चकराता का प्राकृतिक सौंदर्य देख रह जाएंगे चकित, आसपास बिखरे हैं लुभावने मंजर - Best Places to Visit in Chakrata Hill Station in Uttarakhand India Jagran Special

चकराता आने वाले पर्यटकों के बीच ये काफी प्रचलित है। यहाँ के चीड़, देवदार, बुरांश के मनोहरी जंगल पर्यटकों को खूब लुभाते हैं। वैसे तो यहाँ पर देखने की बहुत सी सूंदर जगह हैं मगर बुधवार को के दिन यहाँ के लोगों  के चेहरे खिल उठे, जब उन्होंने खूबसूरत विंटर लाइन को अपनी आंखों के सामने देखा ।

क्या है  विंटर  लाइन

विंटर लाइन एक समानांतर रेखा होती है जो  ठंड के मौसम में वायुमंडल में नमी और मैदानी क्षेत्रों की धूल एक सीमित ऊंचाई के बाद रुक जाने से बन जाती है। जब  शाम के समय इन धूलकण के अधिक ऊपर आने  पर जब उस पर सूर्य की रोशनी पड़ती है तो वह एक लाइन की तरह चमक उठती है।

Winter Line In Mussoorie. मसूरी में दिखने लगा वैसा अद्भुत नजारा..जैसा स्विट्जरलैंड और केपटाउन में भी दिखता है. Mussoorie Winter Line. Winter Line Mussoorie- राज्य समीक्षाइस समय धूलकण जितने ज्यादा होते हैं यह लाइन उतनी ही गहरी दिखाई देती है। यही  विटर लाइन  है। जिस समय पर विटर लाइन दिखती है।

Winterline Phenomenon that can only be seen in Switzerland and Mussoorie Lal Tibba Facts - Tripoto

विंटर लाइन को देखने के लिए और अपने  कैमरे में कैद करने के लिए पर्यटक दूर दूर से आते हैं ।  चकराता के  स्थानीय निवासी अरविंद कुकरेजा, अशोक कुमार गोयल, रविंद्र चौहान, राजेंद्र चौहान आदि ने बताया की यह विंटर लाइन हर वर्ष सर्दियों में चकराता में देखने को मिलती है और पर्यटकों को यह खूब आकर्षित करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
दून की शैफाली ने होम डेकॉर को दिया नया रूप , देखकर बन जायगा आपका दिन उत्तराखंड के इस अद्भुत मंदिर में पातालमुखी हैं शिवलिंग,यही माता सती ने त्यागे थे प्राण इस मतलबी दुनिया में ये बैंक भर रहा है भूखे,असहाय लोगों का पेट , हल्दवानी के इस बैंक को आप भी कीजिये सलाम सिलबट्टे को पहाड़ी महिलाओं ने बनाया स्वरोजगार , दिया खाने में देशी स्वाद का तड़का श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा है सिखों का तीसरा सबसे पवित्र तीर्थ स्थल, जानिए क्या इसकी खासियत