उत्तराखंड का ये बच्चा मचा रहा है छोटे से बड़े परदे तक धूम, किंग खान के साथ भी कर चुका है काम
|

उत्तराखंड का ये बच्चा मचा रहा है छोटे से बड़े परदे तक धूम, किंग खान के साथ भी कर चुका है काम

उत्तराखंड के कुछ युवा जहां बॉलीवुड में धूम मचा रहे हैं वही यहां के नन्हे कलाकार भी पीछे नहीं है। उत्तराखण्ड के बच्चे खेल से लेकर बॉलीवुड तक कमाल कर रहे हैं।

जी हां आज हम आपको उत्तराखंड से ऐसे ही एक बाल कलाकार से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने अपने हुनर के बल पर बॉलीवुड में अपनी धाक जमा कर उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है।

Yagya Bhasin: I'm thankful that my parents shifted to Mumbai, I can now  pursue acting along with my studies - Times of India

हम बात कर रहे हैं हरिद्वार जिले के लक्सर के रहने वाले यज्ञ भसीन की। जो बॉलीवुड की दुनिया में निरंतर कामयाबी की सीढ़ियों को पार करते जा रहे हैं।

रोचक है बॉलीवुड बाल कलाकार यज्ञ का फिल्मी सफर, बेटे के लिए पिता ने छोड़ी  नौकरी, उत्तराखंड को बुलंदियों पर ले जाना यज्ञ का ध्येय | Loksaakshya

पिता ने छोड़ दी थी नौकरी

यज्ञ भसीन भारत के एक प्रसिद्ध अभिनेता हैं। वह “बिसवा” और “बाल नरेन” जैसी फिल्मों में भूमिका निभाने के लिए प्रसिद्ध हैं। यज्ञ के पिता जब सरकारी अधिकारी के रूप में काम कर रहे थे तब वे बहुत सफल थे।

The happiness you get studying in school after two years of online classes  at home can't be described in words: Yagya Bhasin - Times of India

हालाँकि, जब यज्ञ के पिता ने अपने बेटे के अभिनेता बनने के सपने को पूरा करने में मदद करने के लिए मुंबई जाने का फैसला किया, तो उन्होंने पाया कि अब उनके अपना घर चलाने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा । मुंबई आने के बाद, यज्ञ के पिता को शून्य से शुरुआत करनी पड़ी और एक ऐसी नौकरी ढूंढनी पड़ी जिससे उनके परिवार का भरण-पोषण हो सके।

Yagya Bhasin (Child Actor) Wiki, Age, Family, Biography & More - WikiBio

बता दे कि यज्ञ भसीन कंगना रनौत की फिल्म पंगा में भी काम कर चुके है। इसके बाद अब नरेन भसीन फिल्म बाल नरेन में मुख्य भूमिका मे नजर आये थे।

film Bal Naren poster Released director says film nothin-g to do with Government and PM Narendra Modi - 'बाल नरेन' का पोस्टर रिलीज, डायरेक्टर बोले- सरकार से नहीं मिली मदद, पीएम मोदी

छोटे पर्दे के धारावाहिक पर मचा चुके हैं धमाल

यज्ञ भसीन मूल रूप से हरिद्वार जिले के लक्सर के रहने वाले हैं। उनके पिता दीपक भसीन नैनीताल हाईकोर्ट में सेक्शन ऑफिसर के पद तैनात थे। यज्ञ का सपना एक्टर बनने का था जब उस अपने पिता से एक्टर बनने की इच्छा जाहिर की तो अपने बेटे के लिए नौकरी छोड़ दी। जिसके बाद दीपक बेटे को लेकर परिवार सहित मुंबई शिफ्ट हो गए।

Yagya Bhasin on Twitter: "Memories of Mere Sai https://t.co/4SrCM0gFAz" / Twitter

बेटे के एक्टर बनने की चाह मे उन्होंने भी काफी संघर्ष किया। जिसके बाद यज्ञ को छोटे पर्दे के धारावाहिक मेरे साईं से प्रवेश मिल गया। यज्ञ ने ‘मेरे साईं’ के अलावा सीआईडी, तारक मेहता का उल्टा चश्मा और कृष्णा चली लंदन जैसे सीरियलो में भी काम किया हैं।

Panga: बेटे को एक्टर बनाने के लिए पिता ने छोड़ दी थी सरकारी नौकरी, अब कंगना रनौत के साथ काम कर हुए हिट,panga child artist yagya bhasin play kangana ranaut son in

इसके बाद यज्ञ के हुनर को बॉलीवुड के बड़े निर्माता तथा निर्देशकों ने पहचान लिया और यज्ञ को जनवरी 2020 फिल्म पंगा में काम करने का मौका दिया। इस फिल्म में यज्ञ कंगना रनौत के बेटे के रोल में नजर आए थे उस फिल्म मे उनके किरदार की खूब सराहना की गई।

 

Similar Posts