उत्तराखंड के कुछ युवा जहां बॉलीवुड में धूम मचा रहे हैं वही यहां के नन्हे कलाकार भी पीछे नहीं है। उत्तराखण्ड के बच्चे खेल से लेकर बॉलीवुड तक कमाल कर रहे हैं।
जी हां आज हम आपको उत्तराखंड से ऐसे ही एक बाल कलाकार से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने अपने हुनर के बल पर बॉलीवुड में अपनी धाक जमा कर उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है।
हम बात कर रहे हैं हरिद्वार जिले के लक्सर के रहने वाले यज्ञ भसीन की। जो बॉलीवुड की दुनिया में निरंतर कामयाबी की सीढ़ियों को पार करते जा रहे हैं।
पिता ने छोड़ दी थी नौकरी
यज्ञ भसीन भारत के एक प्रसिद्ध अभिनेता हैं। वह “बिसवा” और “बाल नरेन” जैसी फिल्मों में भूमिका निभाने के लिए प्रसिद्ध हैं। यज्ञ के पिता जब सरकारी अधिकारी के रूप में काम कर रहे थे तब वे बहुत सफल थे।
हालाँकि, जब यज्ञ के पिता ने अपने बेटे के अभिनेता बनने के सपने को पूरा करने में मदद करने के लिए मुंबई जाने का फैसला किया, तो उन्होंने पाया कि अब उनके अपना घर चलाने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा । मुंबई आने के बाद, यज्ञ के पिता को शून्य से शुरुआत करनी पड़ी और एक ऐसी नौकरी ढूंढनी पड़ी जिससे उनके परिवार का भरण-पोषण हो सके।
बता दे कि यज्ञ भसीन कंगना रनौत की फिल्म पंगा में भी काम कर चुके है। इसके बाद अब नरेन भसीन फिल्म बाल नरेन में मुख्य भूमिका मे नजर आये थे।
छोटे पर्दे के धारावाहिक पर मचा चुके हैं धमाल
यज्ञ भसीन मूल रूप से हरिद्वार जिले के लक्सर के रहने वाले हैं। उनके पिता दीपक भसीन नैनीताल हाईकोर्ट में सेक्शन ऑफिसर के पद तैनात थे। यज्ञ का सपना एक्टर बनने का था जब उस अपने पिता से एक्टर बनने की इच्छा जाहिर की तो अपने बेटे के लिए नौकरी छोड़ दी। जिसके बाद दीपक बेटे को लेकर परिवार सहित मुंबई शिफ्ट हो गए।
बेटे के एक्टर बनने की चाह मे उन्होंने भी काफी संघर्ष किया। जिसके बाद यज्ञ को छोटे पर्दे के धारावाहिक मेरे साईं से प्रवेश मिल गया। यज्ञ ने ‘मेरे साईं’ के अलावा सीआईडी, तारक मेहता का उल्टा चश्मा और कृष्णा चली लंदन जैसे सीरियलो में भी काम किया हैं।
इसके बाद यज्ञ के हुनर को बॉलीवुड के बड़े निर्माता तथा निर्देशकों ने पहचान लिया और यज्ञ को जनवरी 2020 फिल्म पंगा में काम करने का मौका दिया। इस फिल्म में यज्ञ कंगना रनौत के बेटे के रोल में नजर आए थे उस फिल्म मे उनके किरदार की खूब सराहना की गई।