Join Group☝️

उत्तराखंड की यशोदा मैडम ने विदेश में एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रचा इतिहास , जीते तीन मैडल

देवभूमि के छात्र आज देश विदेश में अपनी प्रतिभा से अपनी छाप छोड़ रहे हैं . परन्तु देवभूमि की टीचर्स भी कुछ कम नहीं है। । वे भी अपने हुनर से अपने प्रदेश व् देश का नाम विदेशी धरती पर ऊंचा कर रहे हैं । आज हम आपको ऐसी ही एक शिक्षिका से रूबरू करवा रहे हैं जो अपने खेल के माध्यम प्रदेश का गौरव बढ़ा रही हैं ।

जी हाँ हम बात कर रहे हैं से  यशोदा जोशी कांडपाल ने हाई जम्प और ट्रिपल जम्प में सिल्वर मेडल जीता। हर्डल्स में गोल्ड मेडल प्राप्त कर क्षेत्र और राज्य का नाम रौशन‌ किया है।

इंटरनेशनल लेवल पर मेडल जीत रचा इतिहास

आपको बता दें यशोदा जोशी कांडपाल रामनगर के ताड़ीखेत विकास खंड अंतर्गत राजकीय जूनियर हाईस्कूल पौड़ाकोठार में अध्यापिका हैं . यशोदा जोशी कांडपाल ने  अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपने खेल के द्वारा अपने कौशल का लोहा मनवाया है।

उत्तराखंड की यशोदा मैडम ने विदेश में एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रचा इतिहास , जीते तीन मैडल

यशोदा जोशी ने मलेशिया में  2 से 4 दिसम्बर तक आयोजित हुई  अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स (एशियन)मास्टर्स प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रर्दशन किया . उन्होंने इस प्रतियोगिता में 3 मैडल जीते है जिनमे दो सिल्वर व्हा एक 1 गोल्ड मैडल शामिल है . आपको बता दें यशोदा ने जम्प और ट्रिपल जम्प में सिल्वर मेडल प्रताप किया व् हर्डल्स रेस  में गोल्ड मेडल जीता ।

शिक्षिका यशोदा जोशी में गजब की खेल प्रतिभा

यशोदा जोशी कांडपाल में खेलके प्रति काफी लगन है . उन्होंने इससे पूर्व भी अपनी खेल प्रतिभा से क्षेत्र और प्रदेश का नाम रौशन‌ किया है। उत्तराखंड के रामनगर में जन्मी व् यही  पली बढ़ी और यहीं से शिक्षा प्राप्त शिक्षिका यशोदा कांडपाल यशोदा की प्रारंभिक शिक्षा जी पी पी कन्या इंटर कालेज से हुई है उनसे बाद उन्होंने  व उच्च शिक्षा पी एन जी पी जी महाविद्यालय से प्राप्त की ।

उत्तराखंड की यशोदा मैडम ने विदेश में एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रचा इतिहास , जीते तीन मैडल

वे अपने  माता जी, भाई का परिवार रामनगर लक्ष्मी विहार में  रहती हैं । परिवार में उनकी इस उपलब्धि से ख़ुशी के मौहाल है । हम E-DEV BHOOMI  की ओर से उत्तराखंड की इस बेटी को ढेरों शुभकामनाएं देते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
दून की शैफाली ने होम डेकॉर को दिया नया रूप , देखकर बन जायगा आपका दिन उत्तराखंड के इस अद्भुत मंदिर में पातालमुखी हैं शिवलिंग,यही माता सती ने त्यागे थे प्राण इस मतलबी दुनिया में ये बैंक भर रहा है भूखे,असहाय लोगों का पेट , हल्दवानी के इस बैंक को आप भी कीजिये सलाम सिलबट्टे को पहाड़ी महिलाओं ने बनाया स्वरोजगार , दिया खाने में देशी स्वाद का तड़का श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा है सिखों का तीसरा सबसे पवित्र तीर्थ स्थल, जानिए क्या इसकी खासियत