बचपन से माँ को योग करते देख मिली प्रेरणा , 7 साल की उम्र में ये बिटिया बन गयी दुनिया की सबसे छोटी योग गुरु,गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम हुआ दर्ज

बचपन से माँ को योग करते देख मिली प्रेरणा , 7 साल की उम्र में ये बिटिया बन गयी दुनिया की सबसे छोटी योग गुरु,गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम हुआ दर्ज

आज के युग में बच्चे एक से बढ़कर एक काम कर रहे हैं। खासकर भारत में जहां बच्चे हर क्षेत्र में अपने देश का नाम ऊंचा कर रहे हैं, ऐसा ही एक काम किया है 7 साल की एक बच्ची प्रणवी गुप्ता ने। प्रणवी की उम्र आधिकारिक तौर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दुनिया की सबसे कम उम्र की योग ट्रेनर के रूप में दर्ज की गई थी।

Wow! 5 साल की बच्ची ने बना डाला रिकॉर्ड, 4 मिनट में फर्राटे से बोल देती है 195 देशों के नाम - 5 year old pranvi gupta makes record by reciting names of 195 countries-mobile

भारत में जन्मी प्रणवी गुप्ता इस समय पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन कर रही हैं। आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें।

महज 7 वर्ष की उम्र में भारत की प्राणवी ने रचा इतिहास, बनी दुनिया की सबसे कम उम्र की योगा ट्रेनर

इस छोटी सी बच्ची का नाम प्रणवी गुप्ता है और इतनी कम उम्र में इसने एक अलग ही कदम उठाया है. आज बड़े से बड़े लोग उनसे योग सीखने आते हैं। प्रणवी ने महज तीन साल की उम्र में अपनी मां को देखकर योग सीखना शुरू किया और आगे उन्होंने अपनी मां से योग करना सीखा।

World's Youngest Yoga Instructor Praanvi Gupta Story

बता दें कि मात्र 7 साल की उम्र में प्रणवी को यंगेस्ट योगा इंस्ट्रक्टर (फीमेल) के खिताब से नवाजा जा चुका है। खास बात यह है कि उन्हें योग एलायंस संस्था ने रजिस्टर्ड योग टीचर के तौर पर सर्टिफिकेट दिया है। Indias Pranavi Gupta Becomes Worlds Youngest Yoga Trainer Named In Guinness World Record | भारत की ये बच्ची बनी दुनिया की सबसे छोटी योगा ट्रेनर, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज

प्रणवी ने करीब 200 घंटे का योगा टीचर ट्रेनिंग कोर्स भी पूरा कर लिया है। इतनी कम उम्र में इतना कुछ करना आसान नहीं था।

Huấn luyện viên yoga trẻ nhất thế giới mới 7 tuổi - Giới trẻ

प्रणवी ने अपनी मां को योग करते देखा था और खुद भी इसे पसंद करने लगी थी। वह अक्सर इसे अपनी मां के साथ आजमाती थीं और 7 साल की उम्र में उन्होंने योग कक्षाओं में दाखिला लिया। ऐसे में प्रणवी अपनी पढ़ाई जारी रखने के साथ-साथ लोगों को योग की ट्रेनिंग देना पसंद करती हैं।

Cô bé 7 tuổi trở thành giáo viên yoga nhỏ tuổi nhất thế giới

अपने परिवार के साथ दुबई में रहने वाली प्रणवी गुप्ता का एक YouTube चैनल है जिसका नाम “लर्निंग विद प्रणवी” है। इस चैनल के जरिए वह लोगों को योग की ट्रेनिंग देती हैं।

प्रणवी के लिए ये सब करना आसान नहीं था। वह स्कूल भी जाती थी और स्कूल से आने के बाद मेहनत भी करती थी। उनके टीचर ने भी उन्हें काफी सपोर्ट किया है। यह इस वजह से है कि वह योग शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पूरा करने और पास करने में सक्षम थी।

Similar Posts