|

उत्तराखण्ड के मोल्टा गांव की इस युवा ने पायी बड़ी सफलता, पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण की यूजीसी नेट परीक्षा

राज्य की होनहार बेटियां आज अपनी काबिलियत के बलबूते चहुंओर छाई हुई है। आए दिन हमारे सामने राज्य की होनहार बेटियों की अभूतपूर्व सफलताओं की खबरें आती रहती है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के चमोली जिले से सामने आ रही है जहां जोशीमठ क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा ने अपने पहले ही प्रयास में यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है।

जी हां.. हम बात कर रहे हैं चमोली के दूरस्थ मोल्टा गांव निवासी पूजा पंवार की, जिन्होंने यूजीसी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा अपने पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण कर ली है।

यूजीसी नेट परीक्षा में पायीं सफलता

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के दूरस्थतम मोल्टा गांव निवासी पूजा पंवार ने यूजीसी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है।

CareerBytes: What career opportunities do you have after clearing UGC-NET?

पूजा की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है। पूजा वर्तमान में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ से एम‌ए कर रही है .

पहले ही प्रयास में हुई  उत्तीर्ण

आपको बता दें कि अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गांव के ही स्कूल से प्राप्त करने वाली पूजा ने पैनखंडा इंटरमीडिएट कॉलेज सलूड डूंगरा से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की है। तत्पश्चात पीजी कालेज जोशीमठ से बीए किया  .

Telemedicine service started in 39 PHCs of Chamoli - चमोली के 39 पीएचसी में टेलीमेडिसिन सेवा शुरू

उसके  उपरांत पूजा वर्तमान में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ की एमए राजनीति विज्ञान चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा है। पूजा की इस उपलब्धि पर मंगलवार को महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया गया।

 

उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए Whatsapp, logo Icon in Social Media
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए Telegram icon - Free download on Iconfinder

 

Similar Posts