गले तक आयी महंगाई, जल संस्थान हल्द्वानी ने की पानी के बिल में बढ़ोतरी, लोग बोले पानी पर्याप्त नहीं फिर भी बिल बढ़ रहा है

Juhi Sharma
edevbhoomi- increase in water bill by haldwani Jal Sansthan

एक बार फिर आम आदमी को महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी, हल्द्वानी के जल संस्थान  ने पानी के बिल में बढ़ोतरी कर आम इंसान की चिंता को बढ़ाया है. जल संसथान ने घरेलू कनेक्शन में 9 से 11 प्रतिशत, जबकि व्यावसायिक कनेक्शन में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है.
जुलाई का बिल इसी दर की बढ़ोतरी के साथ आएगा और हल्द्वानी में पेयजल उपभोक्ताओं को अपनी जेब पानी के लिए अब ज़्यादा ढीली करनी होगी

कितना दर बढ़ाया गया ?

ed

बिल में बढ़ोतरी की जानकारी देते हुए जल संस्थान के अधिशासी अभियंता आरएस लोशाली न बताया की हर साल बिलों के वार्षिक टैरिफ चार्ज में बढ़ोतरी की जाती है, जिसके तहत इस बार भी टैरिफ रिचार्ज में वृद्धि की गई है, पेयजल कनेक्शन पर भी 15% की वृद्धि हुई है

पहले घरेलू कनेक्शन के लिए ₹14825 चुकाने पड़ते थे वहीँ अब ₹15650 चुकाने पड़ेंगे. जबकि व्यवसायिक कनेक्शन के लिए पहले ₹15625 चुकाने पड़ते थे अब ₹16450 देने होंगे. इसकी साथ पानी के बिलों में भी टैरिफ चार्ज बढ़ाए गए हैं- घरेलू कनेक्शन में 9 से 11 प्रतिशत, जबकि व्यावसायिक कनेक्शन में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गयी है.

कब से चुकाना होगा बढ़ा हुआ बिल ?

पहले जहाँ घरेलू बिलों का न्यूनतम बिल ₹1033 था, वह अब बढ़ाकर ₹1096 रुपए कर दिया गया हैं. जबकि व्यावसायिक पानी का बिल ₹6399 से बढ़कर ₹7348 हो गया है. अधिशासी अभियंता ने बताया कि अप्रैल माह से दामों में वृद्धि हुई है. जुलाई माह के दौरान जारी किये गए बिल में बढ़ी हुई कीमतों का भुगतान करना जरूरी होगा.

पानी एक नल से ग्रामीणों को बिल भेज रहे दो विभाग - sen two bill in kedarawala - Uttarakhand Dehradun City Common Man Issues News

जल संस्थान के जल कनेक्शन और बिलों की कीमत में हाल ही में हुई बढ़ोतरी से आम जनता अपना असंतोष व्यक्त कर रही है। . लोगों का कहना है कि जल संस्थान लोगों को पर्याप्त पानी तो दे नहीं पा रहा है ऊपर पानी बिलों के दाम लगातार बधार आम जनता पर महगाई की मार को और बढ़ा रहे हैं ।

Share This Article