Uttarakhand's Digvijay made record 4th time in motor sports
|

उत्तराखंड के इस लाल ने दिव्यांगता को पीछे छोड़ बढ़ाया देवभूमि का मान ,चौथी बार मोटर स्पोर्ट्स में बनाया विश्व कीर्तिमान 

उत्तराखंड में अद्भुत प्रतिभाएं कूट-कूट कर भरी हुई  हैं, यहां के युवा आज हर क्षेत्र में अपने साथ-साथ देवभूमि का नाम भी ऊंचा कर रहे हैं। देवभूमि के  प्रतिभावान युवा हर अक्षमता को पीछे छोड़ के अपनी मेहनत और लगन के बल पर किसी भी मुकाम को हासिल कर सकते  है .

इस बात का साक्षात उदाहरण है साक्षात उदाहरण है, हरिद्वार के प्रतिभशाली दिव्यांग युवा दिग्विजय सिंह. जिन्होंने मोटर स्पोर्ट्स में शानदार उपलब्धि हासिल करते हुए चौथी बार विश्व रिकॉर्ड कायम किया है उनकी इस सफलता पर पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें सम्मानित भी किया। 

Image

चौथी बार बनाया विश्व रिकॉर्ड 

उत्तराखंड के लक्सर विकासखंड के दाबकी कला गांव के प्रतिभाशाली दिव्यांग युवा दिग्विजय ने मोटर स्पोर्ट्स में शानदार उपलब्धि हासिल करते हुए लगातार चौथी बार विश्व रिकॉर्ड कायम किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनकी असाधारण उपलब्धि पर सम्मानित करने के लिए  उन्हें देहरादून में आमंत्रित किया और उन्हें विश्व रिकॉर्ड प्रमाणपत्र और स्वर्ण पदक प्रदान किया।

Image

हरिद्वार के लक्सर विकास खंड के दाबकी कला गांव निवासी दिवंगत डॉ. जितेंद्र कुमार के पुत्र दिग्विजय सिंह शारीरिक रूप से अक्षम होने के बावजूद कार रेसिंग और स्कूटर चलाने का गहरा शौक रखते हैं। अपने इस असाधारण कौशल ने उन्हें इन खेलों में कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की अनुमति दी है।

वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक दर्ज़ है नाम 

आजादी के अमृत महोत्सव समारोह के अंतर्गत  उन्होंने नई दिल्ली से नेपाल तक लगभग 2609 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए अंतर्राष्ट्रीय राइड  में भाग लिया। इस उल्लेखनीय यात्रा में उन्होंने मोटर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया।

Image

दिव्यांग दिग्विजय ने बताया कि प्रतियोगिता के बाद उनका नाम वर्ल्ड रिकार्ड बुक में दर्ज कराने के लिए भेजा गया था। फिलहाल उनका नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में सफलतापूर्वक दर्ज हो चुका है.

उनकी इस सफलता पर  मुख्यमंत्री, पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें  सीएम आवास पर आमंत्रित किया, जहां उन्हें विश्व रिकॉर्ड उपलब्धि का प्रमाण पत्र और एक प्रतिष्ठित स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।

Image

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने सहयोगी संस्था वीरभद्र वेलफेयर सोसायटी और रायबहादुर शुगर मिल लिमिटेड, लक्सर के अध्यक्ष वीरेंद्र फौजी से भविष्य की प्रतियोगिताओं में अपना समर्थन और सहयोग देने के लिए आमंत्रित किया है।

Similar Posts