मोबाइल में ये ऍप किया डाउनलोड तो अकॉउंट हो जायगा खाली, देहरादून के सुरेंद्र हुए शिकार

Edevbhoomi
If you download this app in mobile then your account will be empty

आज कल के डिजिटल टाइम हर कोई मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा है . और यही मोबाइल कई बार बड़ी मुसीबत का सबब बन जाता है। मोबाइल के माध्यम से साइबर क्राइम काफी हद तक बढ़ चुके हैं . जिसमे साइबर धोखेबाज अलग अलग तरीकों लोगों को इसका शिकार बना रहे हैं .

देहरादून में हाल ही में हुई एक घटना ने साइबर क्राइम के जरिये लाखों का चोरी की गयी है . जिसमें ये साइबर ठग केवल एक क्लिक के साथ एक ही खाते से 1.5  लाख रुपये से अधिक की बड़ी रकम उड़ाने में कामयाब रहे। पीड़ित ने तुरंत स्थानीय अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज की, जिससे मामले की आधिकारिक जांच शुरू कर दी गयी है ।

ये मोबाइल ऍप है खतरनाक

प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादडों  कैंट के प्रभारी संपूर्णानंद गैरोला ने कहा कि स्थानीय निवासी सुरेंद्र सिंह बोरा ने एक अज्ञात नंबर से फोन आने की सूचना दी। दूसरी तरफ मौजूद व्यक्ति ने खुद को एनईओएस का कर्मचारी बताया और सुरेंद्र बोरा से अपने मोबाइल डिवाइस पर प्ले स्टोर से ‘रेस्ट डेस्क रिमोट डेस्कटॉप’ एप्लिकेशन डाउनलोड करने का अनुरोध किया।

DGP strict on cyber crime The police station will measure the inability to  register a cyber crime will review the SP crime meeting - साइबर अपराध पर  डीजीपी सख्त, मामले दर्ज करने

सुरेंद्र बोरा ने अपने फोन पर वह ऐप डाउनलोड किया था। इसके बाद, साइबर क्रिमिनल ने पीड़ित से Google Pay पर दो लेनदेन करने का कहा । सुरेंद्र ने साइबर क्रिमिनल की बातों में आकर और पैसे सौंप ट्रांसफर कर दिए । जब पीड़ित ने पैसे वापस करने के बारे में पूछा तो आरोपी ने उससे इंतज़ार रखने का अनुरोध किया।

डेढ़ लाख से अधिक की हुई  ठगी

इसके बाद, आरोपी ने पीड़ित को एसबीआई का योनो ऐप खोलने के लिए बोला और नाम और पासवर्ड डालने को बोला। इसके कुछ समय बाद ही  सुरेंद्र के अकाउंट से तीन अलग-अलग ट्रांजेक्शन के द्वारा एक लाख साठ हजार रुपये कट गए ।

इसकी खबर लगते ही सुरेंद्र ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस स्टेशन को दी। शिकायत के बाद कैंट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Share This Article
Follow:
नमस्कार दोस्तों , हमारे ब्लॉग इ-देव भूमि पर आपका स्वागत है । edevbhoomi.com एक लोकल इनफार्मेशन पोर्टल है जिसके माध्यम से आप, देव भूमि उत्तराखंड के मुख्य जिलों जैसे देहरादून, गढ़वाल , कुमायूं, उधमसिंह नगर , सितारगंज तथा दूरस्थ ग्रामीण इलाकों के बारे में सभी महत्वपूर्ण लोकल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।