Kainchi Dham Mela 2023
|

Kainchi Dham Mela 2023: बाबा नीम करौली धाम में मालपुआ का प्रसाद बनाने की खास परंपरा, मथुरा से बुलाये गए 45 कारीगर

Kainchi Dham Mela 2023: बाबा नीम करौली धाम के पवित्र स्थल पर 15 जून को लगने वाले वार्षिक मेले की तैयारी चल रही है। उत्सव में योगदान देने के लिए हर जगह से भक्त एक महीने पहले से पहुंचना शुरू कर देते हैं।

इस वर्ष मंदिर ट्रस्ट ने दिल्ली से पैंतीस क्विंटल पेपर बैग मंगवाकर दो लाख श्रद्धालुओं को मालपुआ उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है. इस मेले में मालपुआ का खास प्रसाद बनाने के लिए मथुरा के सोंख गांव के 45 कुशल कारीगरों की टीम को बुलवाया गया है .

ये कारीगर 11 जून को कैंची पहुंच चुके हैं । कारीगरों के बीच सहयोग को सुगम बनाने के लिए मंदिर ट्रस्ट के लगभग 24 सदस्य भी शामिल होंगे। साथ ही प्रसाद में सब्जियों को शामिल कर कागज के गिलास में दी  जाएगी। विशेष रूप से इस उद्देश्य के लिए 250,000 पेपर ग्लास की एक बड़ी मात्रा खरीदी गई है। यह पर्यावरण के प्रति जागरूक निर्णय प्लास्टिक के  नुकसान कम करने के इरादे से किया गया था। Kainchi Dham Mela 2023

मंदिर समिति के अनुसार मेले में परोसे जाने वाले मालपुए प्रसाद की तैयारी 12 जून से पूजा-अर्चना के साथ शुरू हो चुकी है । पूरे मेले में प्रसाद बनाने का सिलसिला चलता रहेगा। मंदिर परिसर में प्रसाद के लिए जरूरी सामान पहले ही आ चुका है। Kainchi Dham Mela 2023

Similar Posts