Kedarnath Yatra Update
| |

Kedarnath Yatra Update: केदारनाथ बाबा की यात्रा में इस साल स्थापित हुआ नया रिकॉर्ड, 1 एक ही महीने के अंदर 5 लाख 60 हजार से अधिक लोगों ने की ज्योतिर्लिंग के दर्शन

Kedarnath Yatra Update: जब से बाबा केदारनाथ के कपाट खुले हैं तब से ही श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए उमड़ पड़े हैं आपको बता दें केदारनाथ जाने का लोगों में इस कदर उत्साह है कि अब तक केदारनाथ में रिकॉर्ड संख्या में लोगों ने बाबा केदारनाथ के दर्शन कर लिए हैं । 

आपको बता दें अब तक 560000 लोग बाबा केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं चार धाम यात्रा के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि एक ही महीने में 5 लाख  60  हज़ार से ज्यादा यात्री केदारनाथ के दर्शन के लिए  पहुंचे हैं। सोनप्रयाग से लेकर रुद्रप्रयाग तक वाहनों की भारी भीड़ देखे जा सकते हैं . श्रद्धालुओं की बढ़ती तादाद के कारण लोगों को घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है इसके बाद भी यात्रा के लिए उनका उत्साह कम नहीं हो रहा है ।

Kedarnath Yatra 2023 Soldiers Prepared Way In Kuber And Bhairav ​​Gadere Of  Kedarnath Pedestrian Route Cutting Glaciers ANN | Kedarnath Yatra 2023:  केदारनाथ पैदल मार्ग में आए ग्लेशियर को हटाकर रास्ता तैयार,

1 महीने में पहुंचे 5 लाख 60 हज़ार यात्री

अभी केदारनाथ यात्रा शुरू हुए 1 महीने से कुछ अधिक समय ही गुजरा है लेकिन लोगों में यात्रा का उत्साह कुछ अलग ही लेवल का है लोग अपने परिवार दोस्तों के साथ केदारनाथ बाबा के दर्शन के लिए रुद्रप्रयाग शहर पहुंच रहे हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि केदारनाथ धाम के दर्शन में इतनी ज्यादा भीड़ देखी जा रही है। Kedarnath Yatra Update

Uttarakhand Weather: बर्फबारी के बाद केदारनाथ धाम में खिली धूप, जानें  यात्रा पर क्या है अपडेट - kedarnath dham weather update relief from  snowfall uttarakhand chardham yatra mausam ka haal lbs ...

इस बीते माह में अब तक 560000 से अधिक श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर पर शीश नवा चुके हैं। आपको बता दें कि अगर इसी क्रम में भक्त केदारनाथ धाम आते रहे तो यह इस वर्ष की रिकॉर्ड यात्रा हो सकती है। माना जा रहा है कि इस वर्ष लगभग 18 से 2000000 श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन करेंगे । Kedarnath Yatra Update

यात्रा व्यवस्थाओं की हो रही है तारीख

जैसे-जैसे श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है वैसे-वैसे उत्तराखंड में यात्रा की व्यवस्थाओं को भी सुचारू करने में काफी मेहनत मशक्कत करनी पड़ रही है आपको बता दें यात्रियों के अनुभव के अनुसार इस साल सुरक्षाबलों के जवानों का यात्रियों के साथ पूरा सहयोग किया जा रहा है यात्रा के प्रत्येक स्थल पर मदद करने के लिए व्यवस्था की गई है।

आपदा के बाद पहली बार केदारनाथ में हुआ ऐसा, जानकर हर कोई रह गया दंग -  Pilgrims Break Record Of Kedarnath Yatra - Amar Ujala Hindi News Live

केदारनाथ कब की यात्रा पर आए यात्रियों का कहना है कि गौरीकुंड से केदारनाथ तक की पैदल यात्रा और धाम में दी गई सुविधाएं इस साल बाकी सालों की तुलना में काफी अच्छी हैं पैदल मार्गों पर जहां कठिन रास्ते हैं वहां पर सुरक्षा जवान यात्रियों का हाथ पकड़कर रास्ता पार करवा रहे हैं। Kedarnath Yatra Update

केदारनाथ धाम जाने वाले पैदल रास्ते की जमीन धंसी, रोके गए 10 हजार यात्री -  Uttarakhand News

साथ ही केदारनाथ में बिजली पानी और भोजन की सुविधाएं काफी अच्छी हैं और प्रशासन द्वारा इस यात्रा को सफल बनाने के लिए बखूबी प्रयास किए गए हैं। Kedarnath Yatra Update

 

Similar Posts